अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवा दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गए।
शनिवार को सुबह 7 बजे वार्ड 34ए और वार्ड 23बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 23बी ने जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 34ए ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 113 रन बनाए। जिसमें अकुंश ने 29 रन और अंकित ने 25 रन बनाए। टीम 23बी कि तरफ से गौरव ने 3 विकेट व सूरेन्द्र 2 विकेट लिए।
टीम 23बी ने 2 विकेट खोकर 14.4 ओवर में 114 रन बनाए ओर मैच में जीत हासिल की जिसमें अभिषेक ने 30 व सूरेन्द्र ने 28 रनों का योगदान दिया। टीम 34ए के अभिषेक ने 2 विकेट लिए। टीम 23बी का अभिषेक मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच सुबह 11 बजे वार्ड 35ए और वार्ड 22बी के बीच हुआ जिसमें टास 22बी ने जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम 35ए ने 94 रन बनाकर 18.5 ओवर में ऑल आउट हो गई। कुनाल ने 34 रन और अजय ने 22 रन बनाए।
टीम 22बी कि तरफ से अमन ने 4 विकेट व लोबीन 2 विकेट लिए। टीम 22बी ने 1 विकेट खोकर 10.1 ओवर में 99 रन बनाए ओर मैच में जीत हासिल की। प्रखर ने नाबाद 47 रन व आशीष ने नाबाद 38 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 35ए के लखन ने 1 विकेट लिया। टीम 22बी का अमन मैन ऑफ द मैच रहा।
तीसरा मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 36ए और वार्ड 21बी के बीच खेला गया जिसमें टास 21बी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम 21बी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। दीपक ने 36 रन व सोहम ने 22 रन व दिनेश ने 23 रन बनाए। टीम 36ए के लाकेश, आशीष करोडी व आशीष गहलोत ने 2-2-2 विकेट लिए।
टीम 36ए बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 97 रनों पर ऑल आउट हो गई ओर 42 रनों से पराजित हुई। टीम 21बी ने इस मैच में 42 रनों से जीत हासिल की। टीम 36ए के गौरव ने 38 रन व अमन ने 15 रन बनाए। टीम 21बी के मोहित ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता कि दूसरी हैट्रीक लेते हुए 6 विकेट झटके। उनके साथ टीम के जय व दिनेश ने 2-2 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई। टीम 21बी का मोहित मैन ऑफ द मैच रहे।
प्रतियोगिता में रविवार के मैच
23 अप्रेल रविवार को तीन लीग मैच खेले जाएंगे जिसमें सुबह 7 बजे वार्ड 37ए बनाम 20बी के बीच, 11 बजे 38ए बनाम 19बी के बीच, दोपहर 3 बजे 39ए बनाम डीडी 11 के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जाएगा।
यह भी पढें
IPL 2017 : धोनी ने दिखाया रंग, पुणे ने हैदराबाद को हराया
धोनी बने वार्न की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन के कप्तान
आईपीएल की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
जीत के बाद बोले धोनी, लक्ष्य हासिल करते समय शांत रहना जरूरी