मुंबई। पुणे विमानतल पर बुधवार को तडक़े चार बजे स्पाईसजेट के एक विमान से 9.1 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। सोना विमान के शौचालय में रखा गया था।
कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोने की कीमत बाजार में दो करोड़ 80 लाख आंकी है। सोना कहां से आया और कौन लेकर आया, अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।
कस्टम अधिकारियों को स्पाईसजेट विमान के शौचालय में सोना छिपे होने की जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति ने दी थी।
जानकारी के बाद अधिकारियों ने विमान की तलाशी शुरू की तो वहां प्लास्टिक की थैली में छिपाया गया सोना मिला।
पुलिस सोना रखने वाले की तलाश कर रही है। पुणे विमान तल पर तैनात अधिकारी इस घटना को बेहद गंभीर मान रहे हैं।
https://www.sabguru.com/two-arrested-15-kg-gold-biscuits-siliguri/
https://www.sabguru.com/special-intelligence-caught-smuggling-gold-worth-rs-88-crore-mumbai-airport/
https://www.sabguru.com/two-mumbai-women-caught-smuggling-jewellery-phones-worth-rs-16-lakh/