Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 9 बिहारी मजदूरों की मौत – Sabguru News
Home Bihar पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 9 बिहारी मजदूरों की मौत

पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 9 बिहारी मजदूरों की मौत

0
पुणे में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 9 बिहारी मजदूरों की मौत
9 Bihari laborers die as slab of under construction building collapses in Pune
pune news
9 Bihari laborers die as slab of under construction building collapses in Pune

पुणे/समस्तीपुर। महाराष्ट्र के पुणे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए चुनी गई पुणे के बालेवाड़ी क्षेत्र की एक निर्माणाधीन इमारत का 13वीं मंजिल का एक भाग शुक्रवार को गिर गया।

इस हादसे में बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले नौ मजदूरों की मौत हो गई। मलबे में दबने से 10 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत पुणे की प्राइड पर्पल कंपनी बना रही है।

हमारे समस्तीपुर संवादताता ने बताया कि मृतकों में समस्तीपुर के वसंत साहा, सरवन साहा, मुन्ना पासवान, बिपिन ठाकुर, लखन साहा, करण साहा, विजय पासवान, तूफान साहा, वरुण साहा शामिल हैं।