Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
9 IAS and 4 HCS officers transferred in haryana
Home Haryana Ambala हरियाणा में 9 आईएएस, 4 एचसीएस स्थानांतरित

हरियाणा में 9 आईएएस, 4 एचसीएस स्थानांतरित

0
हरियाणा में 9 आईएएस, 4 एचसीएस स्थानांतरित
9 IAS and 4 HCS officers transferred in haryana
9 IAS and 4 HCS officers transferred in haryana
9 IAS and 4 HCS officers transferred in haryana

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को 9 आईएएस अधिकारियों और चार एचसीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण कर दिया।

नए आदेश के अनुसार रजनी सेखरी सिबल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पशुपालन एवं डेरी विभाग को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा मिनरल्स लि, नई दिल्ली के चेयरमैन और प्रबन्ध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा है।

विरेन्द्र सिंह कुंडु, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि विभाग को हरियाणा पर्यटन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है। सुमिता मिश्रा, प्रधान सचिव, हरियाणा आवास और सांस्कृतिक मामले विभाग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभागों के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।

अभिलक्ष लिखी, प्रधान सचिव, पर्यटन विभाग को कृषि विभाग का प्रधान सचिव निुयक्त किया गया है। प्रदीप कासनी, महानिदेशक और सचिव, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग को हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम का प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया गया है।

मोहम्मद शाइन, प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि० को उच्चतर शिक्षा विभाग का निदेशक व विशेष सचिव तथा एनएचईएबी स्कीम के तहत उच्चतर शिक्षा विभाग में राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (पदेन) का राज्य परियोजना निदेशक लगाने के साथ-साथ सहकारी चीनी मिल प्रसंघ लि का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है।

वजीर सिंह गोयत, निदेशक और विशेष सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य, प्रबन्ध निदेशक, अनुसूचित जाति विकास निगम, पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम तथा हरियाणा भूमि सुधार विकास निगम को अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा हरियाणा अनुसूचित जाति विकास निगम का प्रबन्ध निदेशक, पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम का प्रबन्ध निदेशक लगाया गया है।

विकास यादव, निदेशक व विशेष सचिव, उच्चतर शिक्षा और एनएचईएबी स्कीम के तहत उच्चतर शिक्षा में राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (पदेन) के राज्य परियोजना निदेशक को हरियाणा सहकारी समितियों का रजिस्ट्रार लगाया है।

अशोक सांगवान, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, सलाहकार व विशेष सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का निदेशक व विशेष सचिव लगाने के साथ-साथ नागरिक उड्डयन विभाग का सलाहकार और विशेष सचिव का कार्यभार भी सौंपा है।

राम सरूप वर्मा, विशेष सचिव, सिंचाई विभाग तथा प्रबन्ध निदेशक, एचएसएमआईटीसी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हुडा (मुख्यालय), पंचकूला के प्रशासक का कार्यभार भी सौंपा है।

कुलवंत कुमार कलसन, जोनल प्रशासक, एचएसएएमबी, हिसार को चक्कबंदी रोहतक का सहायक निदेशक नियुक्त किया है। मनीष कुमार लोहान, सम्पदा अधिकारी, हुडा, पंचकूला को हरियाणा लोक सेवा आयोग का उप-सचिव नियुक्त किया गया है।

सतीश कुमार, उपमण्डल अधिकारी (नागरिक), टोहाना को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, एचएसएएमबी, करनाल के जोनल प्रशासक का कार्यभार भी सौंपा है।

https://www.sabguru.com/ias-pradeep-kasnis-68th-transfer-32-years/

https://www.sabguru.com/3-ips-41-pps-officers-transferred-punjab/