काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह जर्मनी के दूतावास के पास विस्फोटकों से लदा पानी का टैंकर फटने से दर्जनों लोगों की मौत जबकि 150 से अधिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी पूरी तरह सुरक्षित हैं।
समाचार एजेंसी ‘पाजवोक अफगान’ ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि इस घटना में दर्जनों लोग मारे गए हैं जबकि 150 से अधिक घायल हुए हैं।
‘टोलो न्यूज’ ने वजीर खान अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
टोलो ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि बुधवार को विस्फोटकों से लदे पानी के टैंकर में विस्फोट हो गया था।
नाटो के अनुसार, काबुल में नाटो रिसोल्यूट सपोर्ट के मुख्यालाय के पास स्थित जर्मनी दूतावास के करीब सुबह करीब 8.22 बजे जोरदार विस्फोट हुआ।
विदेशी सैनिक घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में शहर के ऊपर काले धुएं का एक बड़ा गुब्बार देखा जा सकता है।
यह विस्फोट भीड़भाड़ वाले समय पर हुआ। राजनयिक क्षेत्र में इस विस्फोट से भारी क्षति हुई।काबुल के जानबाक स्क्वायर के पास हुए विस्फोट से इमारतों को काफी नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट में कहा गया कि ज्यादातर पीड़ितों में स्थानी नागरिक शामिल हैं जिनमें से बड़ी संख्या रोशन मोबाइल कंपनी के कर्मचारियों की है।
इस घटना में किसी भारतीय नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है, दूतावास की इमारत की खिड़कियां जरूर टूट गई हैं।
भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार सुबह हुए विस्फोट में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि भगवान की कृपा से काबुल विस्फोट में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।