Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
झांसी : स्कार्पियो-टैक्ट्रर ट्रॉली की भिड़न्त में 9 की मौत – Sabguru News
Home Breaking झांसी : स्कार्पियो-टैक्ट्रर ट्रॉली की भिड़न्त में 9 की मौत

झांसी : स्कार्पियो-टैक्ट्रर ट्रॉली की भिड़न्त में 9 की मौत

0
झांसी : स्कार्पियो-टैक्ट्रर ट्रॉली की भिड़न्त में 9 की मौत
9 killed as scorpio-tractor trolley collision in jhansi
9 killed as scorpio-tractor trolley collision in jhansi
9 killed as scorpio-tractor trolley collision in jhansi

झांसी। झांसी के अमराव हाइवे पर गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली और स्कार्पियों की भिड़न्त में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है तो वही दर्जनों गंभीर घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरु करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिरगांव थाना प्रभारी ने बताया है कि यह भीषण सड़क हादसा अमरा गांव के हाइवे पर हुआ है।

बताया जा रहा है कि दो दर्जन से ज्यादा लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर कही जा रहे थे। अमरा गांव के मोड़ पर चालक द्वारा ट्रैक्टर ट्राली के मोड़ने के दौरान सामने से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो भिड़ गई।

भीषण टक्कर में जहां स्कार्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वही ट्राली पलट गई और सभी दब गए। दर्दनाक सड़क हादसे में चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को देते हुए ट्राली के नीचे दबे लोगों को बचाना शुरु कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य करते हुए घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

खबर लिखे जाने तक थाना प्रभारी ने बताया कि इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि की जा रही है तो दर्जनों घायल है।

घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है। वहीं पोस्टमार्टम में शवों को देखकर परिजनों में रोना-पीटना मच गया