बीजिंग। उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक रिहायशी इमारत में अवैध रूप से रखे हुए रासायनिक पदार्थों में जोरदार विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
शिन्हुआ ने बताया कि यह विस्फोट एक रिहायशी इमारत में गैरकानूनी रूप से रखे हुए विस्फोटक पदार्थों में हुआ। इस विस्फोट के बाद कई इमारतें ढह गईं। इस हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य रविवार दोपहर तक जारी रहा।
गौरतलब है कि चीन के रिहायशी इलाकों में इस तरह के विस्फोट होने की घटनाएं आम हो चुकी हैं।
इस घटना के बाद प्रांतीय स्तर पर विस्फोटकों के उत्पादन और उनके भंडारण को लेकर जांच शुरू हो गई है।
चीन के इस प्रांत में कई कोयला खदानें हैं जहां विस्फोटकों का नियमित तौर पर उपयोग किया जाता है।