वॉशिंगटन। अमेरिका के अलास्का प्रांत के दक्षिणी पूर्वी इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार नौ यात्रियों मौत गई। क्रैश का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। हालांकि जांच एजेंसियों ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
सिएटल की प्रोमेक एयर कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमारा प्लेन केत्चीकन शहर से लगभग तीस किलोमीटर दूर इला झील के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। इसमें पायलट सहित कुल नौ लोग सवार थे।
कोस्टगार्ड और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर मौजूद शवों की तलाश में जुटी हैं। इला लेक के पास पहाड़ियों पर एक निजी हेलिकॉप्टर ने एयरक्राफ्ट का मलबा देखा है।
कोस्टगार्ड ऑफिसर लॉरेन स्टीनसन ने कहा कि एजेंसी को घटना की रिपोर्ट मिलते ही उसने ऑपरेशन शुरू किया गया है।
जांच एजेंसियों ने माना है कि दुर्घटना के समय मौसम जरूर खराब था लेकिन यही क्रैश का कारण है, फिलहाल इसे पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता।
वहीं दूसरी ओर, एक स्थानीय रेडियो चैनल ने दावा किया है कि विमान खराब मौसम के कारण नहीं गिरा बल्कि उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। विमान में जो आठ यात्री थे वे सभी एमएस. वेस्टर्डम शिप के क्रू मेंबर्स थे।