Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोशल मीडिया में छाए चुनावी नतीजे, होली की मस्ती में चल रहे मजाक - Sabguru News
Home Breaking सोशल मीडिया में छाए चुनावी नतीजे, होली की मस्ती में चल रहे मजाक

सोशल मीडिया में छाए चुनावी नतीजे, होली की मस्ती में चल रहे मजाक

0
सोशल मीडिया में छाए चुनावी नतीजे, होली की मस्ती में चल रहे मजाक
election results 2017 : Funny Feku vs Pappu WhatsApp Messages, jokes & image mock rahul-akhilesh
election results 2017 : Funny Feku vs Pappu WhatsApp Messages, jokes & image mock rahul-akhilesh
election results 2017 : Funny Feku vs Pappu WhatsApp Messages, jokes & image mock rahul-akhilesh

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे शनिवार को सोशल मीडिया पर खूब छाये रहे। लोगों ने होली के मौसम में तरह-तरह के चुटकुलों के माध्यम से राजनेताओं का खूब मजाक उड़ाया।

ट्वीटर और ह्वाट्सऐप के माध्यम से लोगों ने भाजपा, बसपा, सपा और के लिए खूब मैसेज लिखा। कुछ लोग होली के गीत भी बनाकर लिख रहे हैं। होली से ठीक पहले आए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जहां प्रदेश में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत दिया वहीं कई सियासी दलों के त्यौहार को इसने फीका भी कर दिया।

ऐसे में सोशल मीडिया के लोगों ने चुनावी नतीजों का दिन भर खूब आनंद लिया। भाजपा की जीत व सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा की हार पर लोगों ने जमकर मजाक किया। रविंद्र जडेजा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट किया है कि यूपी के चुनावी नतीजों को देखते हुए ऐसा लगता है कि अखिलेश यादव और मायावती तक ने भाजपा को ही वोट किया है।

वहीं अश्विनी कुमार ने व्हाटस ऐप पर लिखा है कि नतीजों के बाद अखिलेश ने राहुल को काॅल किया और कहा कि अब क्या करेंगे हमारी तो साइकिल ही बिक गई। राहुल बोले, चिंता न करो गर्मी है तरबूज की फैक्ट्री खोलेंगे।

उन्होंने आगे लिखा कि रुझानों और नतीजों के बीच नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को फोन कर के शुक्रिया अदा किया कि आपके बिना यह जीत संभव नहीं थी। एक दूसरे मैसेज में लिखा गया है, ‘एग्जिट पोल देखकर बुआ याद आ गई थीं अब परिणाम देखकर तो नानी याद आ गई होगी।’

सोशल मीडिया में आज बिग ब्रेकिंग न्यूज के रुप में यह चुटकुला खूब चर्चित रहा, ‘यूपी में श्री अखिलेश यादव आज शपथ लेंगे।”मैं अखिलेश यादव शपथ लेता हूं कि आइंदा से कभी भी राहुल बाबा से दोस्ती नहीं करुंगा।’

व्हाट्सऐप पर यह मैसेज भी खूब चला-‘मोदी जी बनारस में तीन दिन और तीन सौ सीट…..!!! कहीं चार दिन रहते तो पत्ता ही साफ हो जाता।’

मोदी पर कमेंट करते हुए लोगों ने इस मैसेज को भी खूब फारवर्ड किया-‘मोदी जी आपका तरीका ठीक नहीं है, जीतने की बात हुई थी रौदने की नहीं। ये चीटिंग की है मोदी ने।’