पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की कुर्ता फाड़ होली हमेशा मशहूर रही हैं, लेकिन इस साल होली पर पटना में उनके आवास पर सन्नाटा पसरा है। लालू होली नहीं मना रहे हैं।
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार भी पटना में रहकर भी होली नहीं मना रहे हैं। हालांकि राजद सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को होली के मौके पर बधाई दी है।
बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद ने मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत तथा ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान के कारण होली नहीं मनाने का फैसला किया है।
दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि लालू यूपी में सपा-कांग्रेस की करारी हार के सदमे में हैं। लालू के दामाद को भी सिकंदराबाद में हार का सामना करना पड़ा है। इस कारण लालू के परिवार ने इस साल होली से दूरी बना ली है।
[/button]