नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में भारतीय जतना पार्टी को मिली जीत पर विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि अब विपक्ष को सरकार की नीतियों का विरोध करने की नीति बदल लेनी चाहिए।
सोमवार को अपने घर में होली के कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बातचीत में वित्तमंत्री ने कहा कि इतना बड़ा मेंडेट सरकार को मिले तो वह तीन साल बाद वह प्रधानमंत्री और सरकार की लोकप्रियता का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि बाधा पैदा करने का रास्ता जो विपक्ष ने अपनाया था वह अब उसे बदल लेना चाहिए।’ सोमवार को वित्तमंत्री ने अपने घर में होली का कार्यक्रम आयोजित किया।
इसमें सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी हिस्सा लिया। वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली को उनके स्थान पर प्रधानमंत्री द्वारा आज ही रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।