नई दिल्ली। लोकसभा में नजारा कितना तल्ख हो लेकिन अपनी व्यंग्यात्मक और चुटीली टिप्पणियों से स्पीकर हमेशा माहौल को हल्का करने का प्रयास करती रही हैं।
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अपने हंसमुख स्वभाव से सदन का माहौल हमेशा हल्का-फुल्का रखने के लिए जानी जाती हैं। स्पीकर के इस अंदाज की प्रशंसा सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी करते हैं।
बुधवार को भी स्पीकर की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर की गई एक टिप्पणी पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। सुषमा का जवाब सुनकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा की बहुत दिनों बाद सदन में आपकी दमदार आवाज सुनने को मिली है।
सुषमा ने इस दौरान विपक्ष के तमाम आरोपों का जवाब देते हुए विस्तार से बताया कि कैसे अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद उन्होंने तुरंत उसके परिवार से बात कर पूरी मदद का भरोसा दिलाया और इसके बाद अमरीका में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को दूसरे पीड़ित भारतीय युवक से हालचाल जानने के लिए भेजा।
गौरतलब है सुषमा स्वराज हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट के चलते सदन से दूर रही थीं पर इस दौरान आईसीयू से प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट करने के बाद भी वो फाइलें और मंत्रालय के कामकाज को देख रही थीं।
सुषमा के ट्वीटर के माध्यम से दुनियाभर में बसे भारतीयों की समस्या सुलझाने की अनूठी कार्यशैली को दुनियाभर में सराहा गया है। अस्पताल से ही लोगों की हरसंभव सहायता करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।