Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
DONT PUT MOBILE ON FRONT POCKET
Home Health मोबाइल पेंट की जेब में रखा तो पुरुष को यह बीमारी का सामना करना पड़ सकता हैं

मोबाइल पेंट की जेब में रखा तो पुरुष को यह बीमारी का सामना करना पड़ सकता हैं

0
मोबाइल पेंट की जेब में रखा तो पुरुष को यह बीमारी का सामना करना पड़ सकता हैं
DONT PUT MOBILE ON FRONT POCKET

DONT PUT MOBILE ON FRONT POCKET

बदलती लाइफस्टाइल में आज हर किसी को मोबाइल फ़ोन बहुत आवश्यक हो गया हैं लेकिन कई बार यह मोबाइल आपको किसी बीमारी के मुँह में डाल सकता हैं जी हाँ एक रिसर्च में पता चला हैं की अगर पुरुष अपना मोबाइल जीन्स की पॉकेट में रखते हैं तो उनका स्पर्म नष्ट हो सकता हैं|

HOT NEWS UPDATE लड़कियों रात को भूल कर भी नही करें ये 5 काम

रिसर्च में ये बात सामने आई है कि, आम आबादी में स्पर्म में गिरावट की समस्या से जूझने वाले लोगो में जेब में मोबाइल रखने वाले 47 पर्सेंट इस समस्या से ग्रसित हैं।

हाइफा में टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मार्टिन डिर्नफेल्ड के मुताबिक, रिसर्च में पाया गया है कि फोन और उसकी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ऐक्टिविटी के कारण मोबाइल की लत वाले पुरुषों में ऐक्टिव स्विमिंग स्पर्म और उसकी गुणवत्ता दोनों में ही भारी गिरावट आई है। इस स्टडी टीम ने बताया है कि 100 से ज्यादा पुरुष एक साल में फर्टिलिटी क्लिनिक पहुंच रहे हैं।

HOT NEWS UPDATE सनी लियोन ने खोला अपनी जिंदगी का गहरा राज़…

आपको बता दें कि यह रिपोर्ट जनरल रिप्रोडक्टिव बायोमेडिसिन में पब्लिश हुई है। इसमें लंबे समय की उस आशंका पर गहन अध्ययन किया गया है कि पुरुषों में फर्टिलिटी पर सेलुलर फोन का क्या प्रभाव पड़ता है।

HOT NEWS UPDATE मजे लेने गए थे हो गया हादसा कैमरे में कैद जरूर देखे

अधिकत्तर लोग मोबाइल फोन अपनी थाई के पास रखते हैं। जिससे स्पर्म की क्वॉलिटी में भी भारी गिरावट आ रही है। पश्चिम के ज्यादातर सभी देशों में स्पर्म की क्वॉलिटी प्रभावित हुई है। जिसका सीधा कारण मोबाइल की लत को बताया जा रहा है। 40 पर्सेंट कपल्स को गर्भ धारण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

HOT NEWS UPDATE सिर्फ 2 मिनट में आपकी सोच बदल देगा यह वीडियो

सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल लंदन के प्रफेसर गेडिस ग्रॉजिंसकस ने बताया कि, पुरुषों को मोबाइल की लत से बाहर निकलने की जरूरत है। वह मोबाइल के चक्कर में अपनी अहम चीज को खो सकते हैं।

HOT NEWS UPDATE देख कर होजाएंगे हैरान मरने के बाद क्या होता है

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE