जोधपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जल्द ही प्रदेश के तीन प्रमुख हवाई अड्डों के लिए उड़ान मिल सकती है। एयर इंडिया मुख्यालय जयपुर से बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर को जोडऩे की तैयारी कर रहा है।
इसके दिल्ली को केंद्र में रखते हुए इन जिलों को जोड़ने की तैयारी है। इसके साथ ही पहली बार आगरा और लखनऊ को भी जोड़ने की तैयारी है। क्षेत्रीय उड्डयन की नीति का फायदा उठाने के लिए एयर इंडिया ने यह तैयारी की है।
इसमें सरकार मेट्रो-नॉन मेट्रो शहरों में हवाई सेवाओं के लिए विशेष रियायत और लाभ देगी। इसके लिए बस 70 सीटर एटीआर के नए विमानों का इंतजार किया जा रहा है।
एयर इंडिया मुख्यालय ने उड़ान के लिए एटीएफ उपलब्धता, एयरपोर्ट की सुविधा, एटीसी और जरूरी सुविधाओं का आकलन शुरू कर दिया है।
यह है 04 संभावित रूट दिल्ली-जयपुर-अहमदाबाद-इंदौर-रायपुर-कोलकाता-वापसी यहीं से दिल्ली-जयपुर-जोधपुर-जयपुर-जैसलमेर-जयपुर-आगरा-जयपुर-दिल्ली दिल्ली-लखनऊ -भोपाल-लखनऊ-देहरादून-लखनऊ-जयपुर-लखनऊ-दिल्ली पठानकोट-लुधियाना-ग्वालियर-बीकानेर-चंडीगढ़-वापसी यहीं से होगी।