सबगुरु न्यूज-सिरोही। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा की और से किये गए वायदों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरने शुरू कर दिया है। सिरोही जिले कांग्रेस अध्यक्ष गंगा बेन गरासिया के आह्वान और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के आतिथ्य में गुरुवार को भाजपा नेताओं द्वारा नर्मदा लेन के वायदे और सिरोही -बागरा रेल लाइन के सर्वे के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान बजटीय प्रावधान करने के लिए सरजावाव दरवाजे से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। सिरोही के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों महिला पुरुषों ने इस पर हस्ताक्षर किये।
सिरोही रोड़ मारवाड़ बागरा नई रेल लाईन के कार्य शुरू करने के लिए बजट आवंटन को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा गुरुवार शुरू किये गये हस्ताक्षर अभियान को शहर एवम् ग्रामीण क्षैत्र में भारी जन समर्थन मिला है। हजारो की संख्या में स्त्री पुरुषों ने दस्तखत करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को उनका वायदा याद दिलाया। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरूआत की। उनके साथ ही जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया, पूर्व सांसद पारसाराम मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र सांखला, रंजु रामावत, शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य, यु.आई.टी. आबू के पूर्व अध्यक्ष हरीश चैधरी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य संध्या चैधरी व अश्विन गर्ग ने हस्ताक्षर किये। सरजावाव दरवाजे पर सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर अभियान के रथ पर लगाए गए पर्दे पर अपने हस्ताक्षर कर सिरोही को रेल लाईन से जोड़ने के कार्य का समर्थन किया। तत्पश्चात् रथ शहर के राजमाता धर्मशाला के बाहर पहुँचा। जहां पर महिला-पुरुषों ने न केवल हस्ताक्षर किए बल्कि असाक्षर महिलाओं ने अंगुठे लगाकर इस अनुठे कार्य की सराहना करते हुए समर्थन किया। भाटकडा चैराहे, सम्पूर्णानन्द काॅलोनी, दक्षिणी मेघवाल वास, नया बस स्टैंड पर लोगों ने जगह जगह रथ को रुकवाकर हस्ताक्षर किए।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में रथ के साथ चल रहे कांग्रेसियों, जन प्रतिनिधियों व आम लोगों के काफिले का इस कार्य के लिए जन जाग्रति को लेकर शुरू किए इस अभियान की हर कोई प्रसंशा कर रहा था। रथ के मुख्य बाजार, नीलमणी चैक, आयुर्वेदिक अस्पताल चैराहा, टांकरिया, नयावास, झालरावाव, सारणेश्वर दरवाजा, सर के.एम. स्कूल आवासीय क्षैत्र एवम् पी.डब्ल्यू.डी. काॅलोनी में लोगों ने भारी संख्या में दस्तखत किए। इसके लिए चल रहे रथ पर रेल लाईन के लिए सर्वे के अनुसार छः वर्षीय प्रोजेक्ट के लिए प्रथम वर्ष का केन्द्र सरकार बजट आवंटन करें, आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 में बजट सत्र जो वर्तमान में चल रहा है उसमें कार्य शुरू करने की घोषणा हो तथा नर्मदा लाओ – किसान बचाओ, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे नर्मदा का वायदा पुरा करें, सिरोही जिले की जनता करे पुकार – नर्मदा नहर लाये सरकार जैसे नारो से लोगो का भारी संख्या में अभियान से जुड़ाव हो रहा है।
इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुभाष चैधरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, ब्लाॅक कांग्रेस पिण्ड़वाड़ा के अध्यक्ष राकेश रावल, आबुरोड़ के गणेश बंजारा, माउण्ट आबु के हड़मतसिंह देवड़ा, रेवदर के भेरूलाल भाटी, जिला कांग्रेस महा सचिव व प्रवक्ता हमीद कुरैशी, भगवतसिंह देवड़ा, पूर्व उपप्रधान मोतीसिंह देवड़ा, शिवगंज उपप्रधान मोटाराम देवासी, शिवगंज के पूर्व प्रधान अचलाराम माली, अणदाराम गरासिया आबूरोड, मोतीराम कोली, पालिकाओं में नेता प्रतिपक्ष ईश्वरसिंह ड़ाबी, संजय गर्ग, नरगिस कायमखानी, अब्बास अली, नारायणसिंह भाटी, जिला कांग्रेस महामंत्री छगन गेहलोत, शिवगंज नगर कांग्रेस अध्यक्ष वजींगराम घांची, सिरोही नगर परिषद् के पार्षद नेनाराम माली, मारूफ हुसैन, गोपी मेघवाल, सीतादेवी भील, पिंकी रावल, तलसाराम भील, वरिष्ठ पार्षद जितेन्द्र सिंघी, पार्षद मीनू सैनी, दिपक सैनी, साजिद खांन, पंचायत समिति सदस्य पुरण कुंवर, मंगल मीणा, जमना मीणा, सूरताराम रेबारी, जिला उपभोक्ता भण्ड़ार के अध्यक्ष जितेन्द्र ऐरन, जिला सचिव बाबु उर्फ मुख्तियार खांन, युवा कांग्रेसी विनोद देवड़ा, एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष कुशल देवड़ा, भारतीय युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुज्जफर बेग, मुकेश जोशी, पूर्व सिरोही उपसभापति प्रकाश प्रजापति, पूर्व पार्षद हीरालाल कुम्हार, कैलाश कंसारा, बाबुलाल माली, शंकरलाल माली, जे.के. पुरम मजदूर युनियन इंटक के जिलाध्यक्ष इन्दरसिंह देवड़ा, बिनानी मजदूर युनियन के नेता गणपतसिंह, पूर्व उपप्रधान महेन्द्र रावल, तेजाराम मेघवाल, प्रतापराम माली, ईश्वरसिंह सिसोदिया वेराविलपुर, देवाराम बंजारा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव रेखा, जिला परिषद सदस्य दिनेश परिहार, सीता पुरोहित, सुलोचना परमार, पूर्व पार्षद शिवशंकर शर्मा, हरीश राठौड, सरपंच भूराराम कोली, शिवगंज नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पुखराज परिहार, गोविन्दसिंह देवडा, दशरथ नरूका, ओमप्रकाश सुथार, महावीरसिंह जाकोडा, वरिष्ठ कांग्रेसी मनाराम प्रजापत देलदर, जेसाराम मेघवाल, गोपाल माली, मांगीलाल रावल, पूर्व सरपंच रजनी मेघवाल, सिकन्दर खान, हडमतसिंह वेरारामपुरा, धीराराम रेबारी, छगन सुथार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवाराम रेबारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य राकेश रेबारी, सिराज मेमन, जिला कांग्रेस एस.टी. प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निम्बाराम गरासिया, विधानसभा रेवदर प्रत्याशी, लकमाराम कोली सहित सैकडो ब्लाॅक व जिला कांग्रेस पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियो ने भाग लेकर अभियान में सक्रिय भूमिका निभायी।
-पेम्फलेट रहा ख़ास आकर्षण
अभियान के दौरान पूर्व विधायक संयम लोढा व जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया की ओर से जारी किये गये एक पेम्फलेट का भी लोगो में खासा आकर्षण रहा। जिसमें कुछ करेंगे तो आयेगी नर्मदा और रेल, आओ सब मिलकर करे प्रयास के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से सार्वजनिक तौर पर सिरोही की जनता से किये गये वायदो को याद दिलाने के साथ ही नर्मदा के लिये तीन वर्ष बीतने के बाद भी कोई बजट नही देने यहां तक की सर्वे के लिये भी कोई बजट आवंटित नही करने एवं 2015 में सिरोही रोड-बागरा रेल लाईन के सर्वे के बाद पहले चरण में 76 करोड का बजट चाहिये था जिससे यह कार्य शुरू हो जाता लेकिन इसके लिए बजट देकर खुली उपेक्षा के विरूद्ध लोगो से विरोध करने की अपील की गई है। क्योंकि अगर लोग इस ओर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियो का ध्यान नही दिलायेंगे तो आने वाले दो वर्षो में भी कोई विशेष कार्य नही हो पायेगा। अगर रेल लाईन जिले में आती है तो लोगो को यातायात की सुविधा तो मिलेगी साथ ही उद्योग धंधे खुलने एवं युवाओ को रोजगार मिलने से पलायन भी रूकेगा।
कांग्रेस ने विपक्ष में होने के नाते इन दोनो मुद्दो पर स्थानीय सांसद, जिला प्रमुख, तीनो विधायको, प्रधानो, नगरपालिका के अध्यक्षो, ग्राम पंचायतो के सरपंचो सहित सभी तरह के जनप्रतिनिधियो से अपने पद का उपयोग करते हुए भारत सरकार को पत्र भिजवाकर बजट आवंटन की पूरजोर मांग करने की भी अपील की है।
-दर्शाया सर्वे का नक्शा
पेम्फलेट में सिरोही-बागरा रेल लाइन के लिए किये गए सर्वे में लिए गए क्षेत्र का नक्शा भी प्रदर्शित किया गया। सर्वे में दर्शाये गये मेप के अनुसार रेललाईन के सिरोही रोड, आरासणा, नयासानवाडा, सिरोही, डोडूआ, कालन्द्री, बरलूट, देलदर, रायपुरिया, सियाणा, आकोली व मारवाड बागरा तक जाने की भी जानकारी दी गई है।