नई दिल्ली। पाकिस्तान यात्रा पर गए हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के दो मौलवियों के वहां गुम हो जाने का मामला दोनों देशों के बीच गरमाने लगा है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान सरकार से दोटूक शब्दों में कहा है कि वह लाहौर में लापता हुए दोनों मौलवियों को भारत को लौटा दे। सुषमा ने इस बाबत ट्वीट कर यह जानकारी दी कि उन्होंने पाकिस्तान के समक्ष यह मामला उठाया है।
मौलवी आसिफ निजामी के पुत्र आमिर ने भी केंद्र सरकार से इस मामले में अविलंब कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि मौलवी आसिफ निजामी और उनके भाई नाजिम निजामी धार्मिक यात्रा पर पाकिस्तान गए थे, लेकिन बीते बुधवार को वे लापता हो गए।
पाकिस्तान में भारतीय राजदूत ने भी वहां के विदेश मंत्रालय में इस संबंध में गुरुवार शाम कड़ी शिकायत दर्ज कराई। सूत्र आशंका जता रहे हैं कि दोनों मौलवियों को वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उठाया है, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि हमने इस मुद्दे को पाकिस्तान की सरकार के सामने उठाया है और उनसे आग्रह किया है कि दोनों भारतीय नागरिकों के संबंध में जानकारी दें।
बता दें कि पाकिस्तान में सूफियों को इस्लामी जिहादियों द्वारा पिछले दिनों निशाना बनाए जाने के कई मामले सामने आए हैं।