नई दिल्ली। पंजाब और गोवा चुनावों में मिली हार से कार्यकर्ताओं को उभारने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी तुलना नोपोलियन से नहीं करने की सलाह दी है।
आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) के मद्देनजर केजरीवाल ने फेसुबक पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी चुनाव में पार्टी ‘स्वच्छ दिल्ली’ एवं उसे लंदन एवं पेरिस की तरह बेदाग एवं सुंदर बनाने तथा नगर निकायों में भ्रष्टाचार खत्म करने एवं ‘स्वराज’ लाने पर बल देगी।
उन्होंने कहा, ‘यदि हमारे जैसी ईमानदार पार्टी एमसीडी चुनाव जीतती है तो हम दिल्ली को स्वच्छ बनायेंगे तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्रों में और सुधार करेंगे।’ उन्होंने कार्यकर्ताओं से देशभर में बूथ के स्तर के संगठन बनाने तथा दिल्ली सरकार द्वारा किये गये कामों का प्रचार करने का भी आह्वान किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम चुनाव दर चुनाव जीतने एवं क्षेत्रों पर कब्जा करने वाले नेपोलियन थोड़े ही हैं। हम यहां राष्ट्र के विकास के लिए हैं।’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके कठिन परिश्रम को लेकर सलाम करते हुए कहा, ‘आपने सच्चाई के मार्ग पर कदम रखा है और यह मार्ग कांटों से भरा है। लेकिन आखिर में सच्चाई की जीत होगी।श्
यह भी पढें:-
मध्यप्रदेश : भोपाल में टीचर ने 11 साल की छात्रा से किया रेप
https://www.sabguru.com/11-year-old-girl-student-raped-by-teacher-in-bhopal/
दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी का गैंगरेप, एनआरआई अरेस्ट
https://www.sabguru.com/nri-from-australia-held-for-helping-friend-to-rape-his-wife-in-hyderabad/
पड़ोसी ने साथियों के साथ छात्रा को अगवा कर किया गैंगरेप
https://www.sabguru.com/girl-kidnapped-gangraped-by-neigbour-and-his-friends-in-kanpur/
दिल्ली में महिला के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप
https://www.sabguru.com/woman-gangraped-by-five-persons-in-delhi/