Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आप में अर्न्तकलह और अधिक गहराई - Sabguru News
Home India City News आप में अर्न्तकलह और अधिक गहराई

आप में अर्न्तकलह और अधिक गहराई

0
आप में अर्न्तकलह और अधिक गहराई

political differences rise in aap

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में जारी अर्न्तकलह शनिवार को उस समय और गहरा गई जब पार्टी के प्रमुख संस्थापक सदस्यों में से एक प्रशांत भूषण ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की आवश्यकता जताई।

एक खबरिया चैनल के अनुसार भूषण ने केजरीवाल पर टिकट बंटवारे को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं और पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी के संयोजक और अध्यक्ष को बदला जाना चाहिए आप के संरक्षक शांति भूषण के भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी की प्रशंसा करने के बाद उठा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उनके पुत्र प्रशंात भूषण ने टिकट बंटवारे पर प्रश्न चिह्न लगाकर आप की मुश्किलें और बढ़ा दीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल करने की लालसा में केजरीवाल अपने रास्ते से भटक गए लगते हैं।

मीडिया के अनुसार प्रशांत भूषण ने कुछ अखबारों में छपी उन खबरों का भी हवाला दिया है जिनमें आरोप लगाया गया है कि आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया और आशुतोष ने कुछ सीटों पर टिकटों की दो-दो करोड़ रूपए में बिक्री की है। रिपोर्टो के अनुसार उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों के चयन में धन बल और बाहुबल वाले लोगों को तरजीह दी गई है।

खबरों के अनुसार प्रशांत भूषण ने कहा है कि हाल में अन्य दलों से आए नेताओं को लेकर विशेष रूप से शिकायतें हैं। कुछ का मामला पार्टी के लोकपाल के पास भेजा गया है जिसने दो उम्मीदवारों को हटाने की सिफारिश की थी। पार्टी ने नामांकन भरने की अंतिम तिथि से ठीक पहले महरौली से पहले घोषित उम्मीदवार गोवर्धन सिंह को हटाकर नरेश यादव को प्रत्याशी बनाया। इस प्रकार मुंडका से राजेन्द्र डबास के स्थान पर सुखबीर दलाल को टिकट दिया गया।

आप का आरोप है कि सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे और भाजपा के निकट थे। हाल में आए कुछ पोस्टरों में उन्होंने हरियाणा में अमित शाह का स्वागत करते हुए दिखाया गया था। डबास आप वालियंटर करतार सिंह कटारिया के भाई राज सिंह कटारिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अभियुक्त हैं। मृतक ने अपने सुसाइट नोट में डबास का नाम लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here