ऑस्टिन। अमरीका के टेक्सस की एक डेमोक्रेट सांसद ने हस्त मैथुन करने वाले पुरुषों पर 100 डॉलर का जुर्माना लगाने का प्रसताव रखा है। सांसद जेसिका फर्रार इस आशय के प्रस्ताव पर काम कर रही हैं। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
उन्होंने कहा कि अजन्मे बच्चे की सुरक्षा हर ढंग से होनी चाहिए और हस्तमैथुन इसके खिलाफ कदम है। अमरीका में पुरुषों को जानने के अधिकार अभियान के तहत फर्रार ने कहा कि महिलाओं को कुछ खास स्वास्थ्य देखभाल कानूनों, खास तौर पर गर्भपात के नाम पर काफी परेशान किया जाता है, जबकि पुरुषों के लिए ऐसा कोई कानून नहीं है, जबकि हस्त मैथुन जीवन की पवित्रता बनाए रखने में स्वयं की विफलता के समान है।
उन्होंने कहा कि नसबंदी या वियाग्रा के लिए पर्चा मिलने से पहले एक अवधि तक इंतजार करना अनिवार्य है। इसी तरह गैरजरूरी डिजिटल रेक्टल जांच के लिए भी इंतजार करना पड़ता है। फर्रार ने कहा कि कई लोगों को यह विधेयक एक मजाक लग रहा है, लेकिन टेक्सस में महिलाओं को हो रही परेशानियों को लेकर वे संवेदनशील नहीं हैं। य
हां के सांसदों ने महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को काफी मुश्किल बना दिया है। उल्लेखनीय है कि टेक्सस की प्रतिनिधि सभा पर रिपब्लिकंस का नियंत्रण है और इस राज्य में गर्भपात को लेकर कड़े कानून हैँ जो रुढ़िवादी ईसाई परंपराओं के अनुरूप हैं।