लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में अंकों का खेल भी खूब चला। 19 मार्च को शपथ ग्रहण। तारीख का 19 और महीने का 3 मिलकर हुए 221 आदित्यनाथ ने 22 मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई। ,
वे खुद उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री बने हैं। प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई यह सरकार भले ही 19 को शपथ ले रही है, लेकिन वह उन्नीस हरगिज नहीं रहना चाहेगी। मंत्रियों को संपत्ति का ब्यौरा 15 दिन के अंदर देने के योगी के फरमान को कमोवेश इसी रूप में देखा जा सकता है।
कानून व्यवस्था को बनाए रखने का निर्देश वे पहले ही पुलिस महानिदेशक को दे चुके हैं। मतलब साफ है कि सरकार हर मामले में बीस रहना चाहती है। इक्कीसवें मुख्यमंत्री यानी इक्कीसवीं सदी-उज्जवल भविष्य और 22 कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण को इसी रूप में देखना मुनासिब होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने पर आपत्ति करने वालों को भी योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनना आंकिक जवाब हो सकता है। योगी शब्द का वाई अंग्रेजी वर्णमाला का 25वां, ओ 15वां, जी 7वां और आई नौवां अक्षर है। इन सबका जोड़ 56 होता है जो मोदी के 56 इंच के सीने का प्रतिनिधित्व करता है।
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 11 मार्च 2017 को आए थे। इस लिहाज से पांच, ग्यारह, तीन, बीस और 17 को जोड़ें तो यह संख्या 56 की ही बनती है। मतलब योगी आदित्यनाथ मोदी की विचारधारा को आगे बढ़ाने और विकास को गति देने का ही काम करेंगे।
यह भी पढें
सीएम योगी के तीन बिन्दु बनाएंगे सरकार की राह को आसान
केसरिया हुई राजधानी लखनऊ, गूंजे जय श्रीराम के नारे
योगी बने सीएम, 2 उपमुख्यमंत्री सहित 22 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ