सिरोही। जिला मुख्यालय सोमवार सवेरे जबरदस्त कोहरे की आगोश में रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई दशकों से शहर में इस तरह का कोहरा नहीं देखा कि पौने दस बजे तक विजिबिलिटी पचास मीटर तक भी नहीं थी।
सवेरे बाहरी इलाकों में तो कोहरा था, लेकिन शहर के बीच में स्थिति कुछ ठीक थी और नजारे साफ थे। सवेरे करीब साढे सात बजे एकाएक शहर की गलियों में भी घना कोहरा उतर आया और पौने आठ बजे तक तो यह स्थिति हो गई कि बीस मीटर भी विजीबिलिटी नहंी रही। हाइवे पर तो दस मीटर विजिबिलिटी हो गई। यह हालात पौने दस बजे तक रहे।
वाहनचालकों को शहर की गलियों में लाइट जलाकर चलना पडा। स्थानीय वाहनचालकों का भी कहना था कि माउण्ट आबू में ऐसा कोहरा सर्दियों में देखा है, लेकिन सिरोही जिला मुख्यालय में तो कभी भी इतना कोहरा नहीं देखा। इस कोहरे का प्रभाव गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम पर भी पडा और वहां पर भी आम शहरी नहीं के बराबर ही दिखे। करीब सवा दस बजे बाद धूप कोहरे को चीरने में कामयाब हो सकी। कोहरे ने सर्दी और गलन में अच्छी खासी बढोतरी कर दी।