जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल बुधवार 22 मार्च को प्रातः 10 से 11 बजे आकाशवाणी के जरिए प्रदेश की जनता से सीधे संवाद करेंगी।
कार्यक्रम के अनुसार भदेल बुधवार को सुबह 10 से 11 बजे राज्य के सभी 19 प्राइमरी, लोकल रेडियो स्टेशन, एफएम, विविध भारती आकाशवाणी केंद्रों से महिला बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं बाल विवाह रोकने में राज्य सरकार के प्रयासों, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सशक्त महिला-विकसित राजस्थान आदि कई विषयों पर श्रोताओं से सीधे बातचीत करेंगी। ,
आकाशवाणी विविध भारती जयपुर के केंद्र प्रमुख राकेश जैन ने बताया कि भदेल से प्रदेश की जनता आकाशवाणी के फोन नंबर 0141-2200600, 2200700 और 2200800 पर फोन कर सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान पा सकती है।