लखनऊ। उत्तर प्रदेश से सपा सरकार की विदाई होते ही आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने प्रदेश से अपना कैडर परिवर्तन किए जाने के सम्बन्ध में कैट में दायर याचिका को मंगलवार को वापस ले लिया।
उनके अनुरोध के आधार पर कैट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। दरअसल सपा सरकार के दौरान पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से अमिताभ ठाकुर का विवाद हो गया था। उन्होंने मुलायम पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था।
मुलायम सिंह की कथित धमकी के बाद अमिताभ ठाकुर ने स्वयं व अपने परिवार को कई लोगों से जान को खतरा होने की बात कहते हुए कैडर परिवर्तन हेतु प्रेषित प्रत्यावेदन दिया था।
साथ ही उन्होंने प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों पर भारी राजनैतिक दवाब में एकपक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए अपनी विभागीय कार्यवाहियां भी उत्तर प्रदेश से बाहर किसी अन्य राज्य से कराए जाने हेतु अनुरोध किया था।
हाल में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद अमिताभ ने पूरे प्रशासनिक तंत्र के उनके प्रति कार्य और व्यवहार में भारी बदलाव आने और उनके प्रति पक्षपातपूर्ण स्थिति के समाप्त होने की बात कहते हुए केंद्र सरकार को लिखा था कि वे अपना कैडर परिवर्तन और जांचों का स्थानांतरण नहीं चाहते हैं और उनके प्रत्यावेदनों को निक्षेपित कर दिया जाए।