नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने हवाला कारोबारी बिपिन कुमार वोहरा के कोलकाता में चार फ्लैट्स और गुरूग्राम में दो फ्लैट्स कुर्क कर दिए। वोहरा और उनके सहयोगियों पर विभिन्न बैंकों के कर्ज नहीं लौटाने का भी केस चल रहा है।
सीबीआई इनकी कंपनी बंगाल इंडिया ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर लि. की जांच भी कर रही है। इन आरोपियों ने अपनी कंपनियों के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 139 करोड़, आंध्रा बैंक से 48 करोड़, यूनिटेड बैंक ऑफ इंडिया से 75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तह्त कार्रवाई करते हुए बिपिन वोहरा की संपत्तियां अटैच की हैं। इससे पहले ईडी आरोपी का 43 लाख रुपये से ज्यादा का सामान कुर्क कर चुकी है।