वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस व्यक्ति के नाम को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में आगे बढ़ाया है उन्होंने सीनेट में जोर देकर कहा कि कानून से कोई भी आदमी उपर नहीं है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
नीयो गोरसच ने सीनेट में उनकी नियुक्ति पर मुहर लगाने की कार्यवाही के दौरान कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कानून से परे नहीं हैं जिन्होंने उन्हें उक्त पद के लिए मनोनीत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनसे किसी ने कोई वचन नहीं लिया है कि वह कैसे काम करेंगे।
गोरसच ने कहा कि अगर उन पर ऐतिहासिक गर्भपात कानून बदलने के लिए कहा गया होता तो वे पद छोड़ देते। नामित जज ने कहा कि संघीय न्यायाधीशों पर हमला निराशाजनक है। विदित हो कि यात्रा प्रतिबंध पर रोक लगाने के बाद ट्रंप ने एक न्यायाधीश को तथाकथित न्यायाधीश कहा था।
उन्होंने सीनेटरों से निजी तौर पर कहा कि अगर अमरीकी धरती पर आतंकी हमला होता है तो यह नीतियों की विफलता होगी और संघीय न्यायाधीशों की निष्ठा व ईमानदारी पर हमला नीचा दिखाने की एक कोशिश है।
जब उनसे पूछा गया कि यह बात राष्ट्रपति पर भी लागू होती है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। बाद में ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा कि गोरसच ने चीजों को समग्र रूप से रखा है।