Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपडा की प्रादेशिक फिल्में - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपडा की प्रादेशिक फिल्में

न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपडा की प्रादेशिक फिल्में

0
न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपडा की प्रादेशिक फिल्में
'Sarvann' to be screened at New York international Film Festival
'Sarvann' to be screened at New York international Film Festival
‘Sarvann’ to be screened at New York international Film Festival

मुंबई। बॉलीवुड के बाद इन दिनों हॉलीवुड के सिनेमा को लेकर इंटरनेशनल मीडिया में सुर्खियां बंटोरने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बतौर निर्माता प्रादेशिक सिनेमा का रुख करते हुए अपना एक नया रूप सामने रखा है।

प्रिंयका ने अपने प्रोडक्शन हाउस में हाल ही में मराठी में वेंटिलेटर और पंजाबी में सर्वानन नाम से फिल्में बनाईं, जिनको काफी सराहना मिली। अब खबर आ रही है कि आगामी न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में इन दोनों फिल्मों की स्क्रीनिंग होंगी।

इसके लिए प्रियंका के साथ उनकी इन दोनों फिल्मों की टीमें भी वहां पहुंचेंगी। प्रियंका ने इस खबर पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में इसे भारतीय सिनेमा का सम्मान बताकर खुशी जाहिर की है।

उनका मानना है कि भारत में प्रादेशिक सिनेमा बहुत सशक्त है और इसे लेकर आम जनता की संवेदनाएं जुड़ती हैं। प्रियंका का कहना है कि वे आगे भी भारत की अलग-अलग भाषा में फिल्में बनाने की योजनाओं पर काम करती रहेंगी।

प्रियंका की कंपनी की योजनाओं के मुताबिक वे भोजपुरी और गुजराती भाषाओं के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों की भाषा में फिल्में बनाने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि तीसरी प्रादेशिक भाषा की फिल्म के तौर पर प्रियंका चोपड़ा की कंपनी असमी फिल्म रिलीज करने जा रही है।