वाशिंगटन। इस्लामिक स्टेट से खतरों के मद्देनजर अमेरिका और ब्रिटेन ने मध्य पूर्व के आठ मुस्लिम देशों से आने वाले विमानों में बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर रोक लगा दी है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
अमरीकी गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि चरमपंथी विमानों को निशाना बनाने के लिए नए तरीकों को आजमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा, डीवीडी और इलेक्ट्रॉनिक गेम्स में बम छिपाया जा सकता है। नए नियम में मोबाइल ले जाने की छूट होगी।
अमरीका में पाबंदी लगाए जाने के कुछ घंटों के बाद ब्रिटेन ने भी इन देशों पर इस तरह का प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी जो अमरीका के साथ समन्वय को दर्शाता है।
उल्लेखनीय है कि नई पाबंदी से नौ एयरलाइंस और 10 हवाई अड्डे प्रभावित होंगे। प्रभावित होने वाले एयरलाइंस में रॉयल जॉर्डियन, इजिप्ट एयर, तुर्कीश एयरलाइंस, सउदी अरेबियन एयरलाइंस, कुवैत एयरलाइंस, रॉयल एयर मारोक, कतर एयरवेज,एमीरेट्स और एतिहाद एयरलाइंस शामिल हैं।
अमरीकी अधिकारियों ने कहा कि पाबंदी के दायरे में आने वाले एयरलाइंस को रोक लागू करने के लिए 96 घंटे का समय दिया गया है। लेकिन तुर्की सरकार ने अमरीकी प्रतिबंध का विरोध किया है और इसे हटाने की मांग की है।