नई दिल्ली। बीते मंगलवार को भाजपा सांसदों को संसद में उपस्थित रहने की हिदायत देने के ठीक एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों को ब्रेकफास्ट की टेबल पर सुस्वादु व्यंजनों के साथ कई कड़वी नसीहतें भी दी।
अपने आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर यूपी के भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री ने सुबह के नाश्ते पर आमंत्रित किया। इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल रहे।
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में नोदी ने सांसदों को आमंत्रित किया था। किंतु, स्वादिष्ट नाश्ते के साथ ही उन्होंने सांसदों को राज्य सरकार के कामकाज, पुलिस प्रशासन पर किसी तरह के दबाव, अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति जैसे मामलों से दूरी बरतने की सलाह दी।
इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी भाजपा सांसदों को जो उत्तर प्रदेश से आते हैं, आमंत्रित किया गया था। बैठक में प्रधानमंत्री ने सांसदों को अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
उन्होंने सांसदों को कहा कि संसद सत्र के दौरान वह सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करें और जब संसद सत्र न चल रहा हो तो ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने चुनाव क्षेत्र में जनता के बीच गुजारें।