गर्मियों की तेज धूप ने दस्तक दे दी हैं, आप भी इन हॉलिडे में अपने दोस्त, रिश्तेदार, फैमिली के साथ अगर कही जाना चाहते हैं तो आप के लिए बेस्ट टूर हैं कूल-कूल पैलेस। यानी जहां पानी हरियाली और प्राकृतिक वातावरण हैं, जहां आप आनंद, मौज-मस्ती से घूम सकते हैं। आज ही बेग पैक कीजिये और इस टूर में घूमने जाइए।
जानिए कब खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, खुलते ही…
उदयपुर: झील, वास्तुकला, प्राचीन और जटिल सौंदर्य इस शहर को रोमांटिक पर्यटन स्थलों में से एक बनाता है।राजस्थान का सबसे खूबसूरत स्थल अगर इसे कहा जाए तो गलत नहीं होगा।यहां पर मौजूद प्रकृति का ये अनूठा दृश्य आपको खुद से दूर नहीं होने देगा।
झील पर बसा ये शहर हैं बहुत खूबसूरत, फील करें हनीमून…
गुलमर्ग: यह शहर लगभग हमेशा बर्फ से ढका रहता है, जो बेहद आरामदायक और आकर्षक लगता है। यहां आप स्की-स्पोर्ट्स कर सकते हैं यहाँ बर्फ के बिच रहे सकते हैं ।
खजुराहो: इतिहास से प्यार करने वाले लोगों के लिए यह जगह किस स्वर्ग से कम नहीं है। वह लोग जो हमारे वास्तुशिल्प और मूर्तिकला विरासत को करीब से जानना चाहते हैं। और अपने कैमरे में कैद करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें एक बार यहां का रूख जरूर करना चाहिए।उत्तम मूर्तियों से सजाया गए इस विश्व विरासत स्थल को देखने एक बार जरूर जाएं।
HOT NEWS UPDATE इस फिल्म का बजट होगा कम से कम 800 करोड़ फिल्म में काम करेंगे तीनों खान
गंगटोक: इस शहर की विशाल झीलें और साफ-सफाई इसे बेहद खास और स्पेशल बनाती है। इस ब्यूटी को आप अपने कैमरे में कैद करके इनका एक कोलार्ज बनाकर अपने दोस्तों को गिफ्ट करने का आइडिया बहुत अच्छा है।
VIDEO जालिम बाप ने बेहरमी से काटा अपनी बेटी का गला
अलाप्पुझा: केरल एक ऐसा राज्य है जहां की कई चीजें आपको इसकी और आकर्षित करती हैं। यहां की प्रकृतिक सुंदरता आपको खुद ही अपनी ओर खींच लेगी। नाव में बैठकर झील की सैर करना यहां बेहद मजेदार होता है। यह जगह देश में सबसे शांत और सुंदर जगहों में से एक है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर