दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ मिलकर विश्वकप 2015 का आधिकारिक ऎप लांच किया है। इस ऎप को फिलहाल गूगल प्ले और ऎप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
14 फरवरी से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में शरू होने जा रहे विश्वकप का यह 11वां संस्करण है जिसमें इस साल कुल 14 टीमें खिताब के लिए भिडेंगी। आईसीसी ने कहा कि आईसीसी विश्वकप का आगामी सत्र इतिहास में सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ साबित होगा।
भले ही क्रिकेट प्रेमी और प्रशंसक अपनी अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन देने के लिए न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के मैदान में मौजूद रहेंगे लेकिन आईसीसी विश्वक प 2015 ऎप को डाउनलोड करने के बाद आप इसका पूरा लुत्फ उठा पाएंगे और इससे बिल्कुल मैदान में बैठने का अनुभव होगा। इस ऎप को मुफ्त में अपने अपने स्मार्टफोन और टैबलेट पर डाउनलोड किया जा सकता है।
आईसीसी के इस ऎप के द्वारा लोग क्रिकेट लीजेंड और पूर्व खिलाडियाें के कॉलम में उनके विचार भी पढ़ सकेंगे और विश्वकप 2015 के लिए किसी भी टीम के लिए उनके आकलन भी देख सकेंगे। इस एप मे नए और एकदम अलग फीचर्स डाले गए हैं जिससे विश्वकप 2015 का पूरा आनंद उठाया जा सकेगा।
आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट प्रशंसक अपने स्मार्टफोन और टैबलेट पर इस आधिकारिक आईसीसी विश्वकप ऎप को डाउनलोड कर इस पर खेल सकेंगे। साथ ही उन्हें अब तक का सबसे बेहतरीन और शानदार अनुभव होगा। इसके अलावा विश्वकप कि्वज और पिछले मुकाबलों के 100 सबसे बेहतरीन पलों का आनंद भी उठा सकेंगे।