Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
falo ke fayde | इन फलों को छिलके समेत खाने से होंगे ये फायदे
Home Latest news इन फलों को छिलके समेत खाने से होंगे ये फायदे

इन फलों को छिलके समेत खाने से होंगे ये फायदे

0
इन फलों को छिलके समेत खाने से होंगे ये फायदे
benefits of eating fruits eith peels

benefits of eating fruits eith peels

गर्मियों के मौसम के दस्तक के साथ ही कई ऐसे फल बाजार में आना शुरू हो जाते हैं। हम फलों को तो अच्छे से खा लेते हैं लेकिन उसके छिलके हम फेंके देते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की कई ऐसी फल सब्जियां हैं जिनको छिलके समेत खाया जाए तो कितना लाभकारी होगा। नहीं ना चलिए आज हम आपको बताते हैं किन किन के छिलके खाने से आपके शरीर को फायदा मिलेगा।

बालों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके

– आलू के छिलकों में आलू से ज्यादा आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और विटामिन होते हैं। साथ ही इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भी आलू के मुकाबले ज्यादा होता है।

लंबे समय तक जवानी को कायम रखना हैं तो खाए यह…

– बैंगन के छिलकों में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो कैंसर से लडऩे में हमारी मदद करते हैं। इसके अलावा बैंगन में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं इसलिए बैंगन तो खाइयें लेकिन छीलके के साथ।

– कभी भी सेब के छिलकों को हटाकर नहीं खाना चाहिए। इनमें घुलनशील फाइबर होते हैं जो बैड कोलेस्ट्रॉल को और ब्लड शुगर लेवल को कम करते हैं।

साबुन खरीदने से पहले त्वचा की पहचान करे!

– खीरे के छिलकों में एंटी ऑक्सीडेंट्स और पोटेशियम होते हैं। खीरे को छिलके के साथ खाने से आपको इन सब पोषक तत्वों के अलावा विटामिन के भी मिलता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News