मूंग दाल की मंगोडी तो आप सभी बनाते ही होंगे लेकिन क्या आपने कभी टिन्डा मंगोडी की सब्ज़ी बनाई हैं। नहीं ना, चलिए आज हम आपको टिन्डा मंगोडी की सब्ज़ी बनाना सिखाते हैं।
गर्मियों मे बच्चो के लिए बनाए स्टॉबेरी आइसक्रीम
ज़रूरी सामग्री:
टिन्डे – 500 ग्राम ( 7-8 मध्यम आकार के)
मूंग दाल की मंगोड़ी – एक कप
टमाटर – 3
हरी मिर्च – 2
अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा
तेल -2 – 3 टेबल स्पून
हींग – 1 पिंच
जीरा – आधा छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/3 छोटी चम्मच
धनियां पाउडर – 1 छोटी चम्मच ऊपर तक भरी हुई
नमक – स्वादानुसार (1 छोटी चम्मच)
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच से कम(यदि आप चाहें)
गरम मसाला – 1/6 छोटी चम्मच
हरा धनियां – 2 टेबल स्पून(बारीक कटा हुआ)
यम्मी चॉक्लेट सैंडविच का ले मज़ा
बनाने की विधि:
टिन्डे को छील कर धो लें, अब 1 टिन्डे के 6-7 टुकडे़ करते हुए काट लें। अदरक, टमाटर और हरी मिर्च को धो कर बडे़-बडे़ टुकडों में काट लें और तीनों को मिक्सी में बारीक पीस लें।
कूकर में एक चम्मच तेल डाल कर उसमें मंगोडी डाल कर ब्राउन होने तक भून लें और फिर किसी अलग बर्तन में निकाल लें।
अब कूकर में 2 चम्मच तेल और डालें इसे गरम करके इसमें हींग और जीरा डाल कर भून लें और फिर हल्दी व धनिया पाउडर डाल दें। अब इसमें ताज़ा पिसा टमाटर वाला मसाला डाल कर भूनें। मसाले को तेल छोड़ने तक चलाते हुए भूनें। जब तेल मसाले के उपर दिखाई देने लगे तो आपका मसाला तैयार है।
भूने मसाले में कटे हुए टिन्डे डाल कर 2 मिनट तक चलाते हुए भून लें, फिर 2 कप पानी डाल कर नमक और लाल मिर्च डाल दें। कूकर का ढक्कन बंद करके 1 सीटी आने दें और सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दें। धीमी आंच पर सब्ज़ी को 2-3 मिनट पकने दें और गेस बंद कर दें।
गर्मियों में बनाए आम नारियल की बर्फी
जब कूकर में भाप खत्म हो जाए तो ढक्कन खोलें तैयार सब्ज़ी में गरम मसाला और हरा धनिया डाल कर मिलाएं। टिन्डे मंगोडी की सब्ज़ी तैयार है।
इसे प्याले में निकालकर हरी धनिया से सजाएं। गर्मा-गर्म सब्ज़ी का मज़ा चपाती, चावल या परांठे के साथ लें।
ध्यान दें:
आप इसी तरह लौकी मंगोडी़ की सब्ज़ी भी बना सकते हैं। उपर दी सामग्री से 30 मिनट में ये सब्ज़ी 4-5 लोगों के लिए तैयार हो जाएगी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News