बीजिंग। चीन में हर साल 1.30 करोड़ से अधिक गर्भपात किए जाते हैं। गर्भपात कराने वाली महिलाओं में युवतियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। युवा वर्ग में अवाछित गर्भ को खत्म करने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है।
शादी से पूर्व यौन संबंध बनाने वाली किशोरियों या युवतियों में से 20 प्रतिशत से अधिक में गर्भ अवांछित होते हैं और उसमें से 91 प्रतिशत गर्भपात कराती हैं। पीपुल्स डेली के मुताबिक बार-बार गर्भपात की स्थिति खास तौर से गंभीर होती है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के मुताबिक, चीन में गर्भपात कराने वाली महिलाओं में 25 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं की संख्या सबसे अधिक हैं। इनमें से ज्यादातर विश्वविद्यालय की छात्राएं होती हैं।
अखबार के मुताबिक कुछ निजी अस्पतालों की ओर से “दर्द रहित गर्भपात” के भ्रामक प्रचार से प्रभावित ज्यादा से ज्यादा संख्या में चीन की युवा पीढ़ी इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती।