मुंबई। अपनी वापसी की फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग में बिजी संजय दत्त ने एक अहम कदम उठाते हुए अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे ले जाने की बात कही, जिस निर्माताओं ने मान लिया है। इस फिल्म को अब तक इस साल चार अगस्त को रिलीज करने की घोषणा की गई थी।
सूत्रों का कहना है कि अब तक ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज की जा सकती है। संजय ने ये कदम इसलिए उठाया कि चार अगस्त को आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार को भी रिलीज होना है और संजय आमिर की फिल्म से कोई टकराव नहीं चाहते। आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई है।
विधु विनोद चोपड़ा की कंपनी में बनी राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में संजय दत्त ने आमिर खान के साथ पहली बार काम किया था। माना जाता है कि आमिर के साथ दोस्ती के रिश्ते की वजह से संजय दत्त ने अपनी फिल्म के निर्माताओं से रिलीज डेट बदलने को कहा, जिसे मान लिया गया है।
इस फिल्म का निर्माण टी सीरीज और संदीप सिंह मिलकर कर रहे हैं। संदीप सिंह ने कहा कि वे संजय दत्त की बात से सहमत हैं और आमिर की फिल्म के साथ कोई टकराव नहीं चाहते, क्योंकि इससे दोनों फिल्मों को नुकसान होगा।
अवैध हथियार रखने के केस में पांच साल की सजा पूरी करने के बाद संजय फिल्म भूमि से वापसी करेंगे। पिता-बेटी के रिश्तों की संवेदना पर बनी इस फिल्म का निर्देशन ओमांग कुमार कर रहे हैं, जो पूर्व में प्रियंका चोपड़ा के साथ मैरी कॉम और ऐश्वर्या राय के साथ सरबजीत बना चुके हैं।
भूमि की मुख्य भूमिका में संजय दत्त की बेटी का रोल अदिति राव हैदरी कर रही हैं, जो पहली बार संजय दत्त के साथ काम कर रही हैं। शरद केलकर और शेखर सुमन भी फिल्म में अहम रोल कर रहे हैं।