मुंबई। हाल ही में जुड़वा बच्चों के सिंगल पिता बने करण जौहर ने सोमवार को अपने बच्चों के जन्म के लिए उन डॉक्टरों की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिनकी बदौलत उनके बच्चों की सुरक्षित डिलीवरी हुई।
करण जौहर ने साथ ही उन लोगों को भी संदेश दिया, जो प्रीमैच्योर डिलीवरी को लेकर परेशान हो जाते हैं। करण जौहर ने खुलासा किया कि उनके दोनों जुड़वां बच्चे भी प्रीमैच्योर डिलीवरी से पैदा हुए थे, जिसको लेकर वे काफी डरे हुए थे और परेशान थे।
करण ने कहा कि मेडिकल साइंस ने अब इतनी तरक्की कर ली है कि डॉक्टरों की टीम ऐसे केसों को आराम से हैंडिल कर लेती है। वे कहते हैं कि जिस तरह से उनके बच्चों को लेकर डॉक्टरों की टीम ने काम किया, उसके बाद वे भी कह सकते हैं कि ऐसे प्रीमैच्योंर बच्चों की डिलीवरी को लेकर माता-पिता को डरना नहीं चाहिए।
करण जौहर ने अपने बच्चों में लड़की का नाम रूही और लड़के का नाम अपने पिता के नाम पर यश जौहर रखा है। करण से पहले जीतेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी सिंगल पिता के तौर पर एक बेटे के डैडी बन चुके हैं।