सिडनी। शक्तिशाली चक्रवात डेबी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड तट से टकराएगा, जिसके बाद हवाओं की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। यह जानकारी सोमवार को मौसम विभाग ने दी।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार मौसम विभाग ने कहा कि यह तूफान चौथी श्रेणी का है। साथ ही देश के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से घर खाली करने का अनुरोध किया गया है, क्योंकि हवा की तेज रफ्तार के कारण कई मकान ध्वस्त हो सकते हैं।
उधर, सरकार और प्रशासन ने इस चक्रवात से बचने के लिए इसके दायरे में आने वाले करीब 3500 लोगों को सुरक्षित स्थासन पर जाने की सलाह दी है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
क्वींसलैंड स्टेट की प्रमुख एनास्टैसिया पलास्जकका ने चेतावनी दी कि यह तूफान 2011 में आई चक्रवात यसी से भी अधिक शक्तिशाली होगा। इस तूफान की वजह से घरों, फसलों और द्वीपों को काफी नुकसान पहुंचा था।
बंदरगाह की प्रवक्ता फिओना कुभन्नघम ने कहा कि मैक और हे पॉइंट में एबॉट प्वाइंट कोल टर्मिनल और बंदरगाह को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। टाउनसविले के निकट कई निचले इलाकों से लोगों को जबरन हटाया गया है, जबकि प्राधिकरणों ने सिफारिश की है कि दक्षिण के इलाके से हजारों लोगों को निकाला जाए।
इस तूफान से निपटने के लिए सेना को तैयार रखा गया है। तेल और ईधन कंपनियों से अतिरिक्त आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया है और अतिरिक्त खाद्य समाग्रियों को इलाके में भेज दिया गया है।