वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया फेसबुक पर डालने के आरोपी छात्र के खिलाफ लंका पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार दोपहर में लंका थाने में बीएचयू के छात्र योगी प्रवीण राय, पंकज गौतम, कुनाल गुप्ता भाष्कर पहुंचे और थानाध्यक्ष से शिकायत की कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कृष्ण आसरे यादव ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी की एक महिला के साथ फोटो एडिटिंग कर फेसबुक पर अपलोड की है।
उन्होंने कहा कि कृष्ण आसरे के इस कृत्य से मुख्यमंत्री के प्रशंसकों और समर्थकों की भावनाएं भी आहत हुईं हैं। मामला सीधे मुख्यमंत्री से जुड़ा देख पुलिस ने छात्रो से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी छात्र के गिरफ्तारी में जुट गई।
गौरतलब हो कि बीते दिनो गाजीपुर में भी पुलिस ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के मामले में अब्दुल रज्जाक नामक छात्र नेता को गिरफ्तार किया था। इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर कोतवाली में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबाब बनाया था।