Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चेटीचण्ड महापर्व के दसवें दिन शहर में धूमधाम से हुए कार्यक्रम - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer चेटीचण्ड महापर्व के दसवें दिन शहर में धूमधाम से हुए कार्यक्रम

चेटीचण्ड महापर्व के दसवें दिन शहर में धूमधाम से हुए कार्यक्रम

0
चेटीचण्ड महापर्व के दसवें दिन शहर में धूमधाम से हुए कार्यक्रम
Cheti chand celebrations in ajmer
Cheti chand celebrations in ajmer
Cheti chand celebrations in ajmer

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व के दसवें दिन शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

कार्यक्रमों में संत महात्माओं का आशीर्वचन, बच्चों की प्रस्तुति, महापुरुषों की वेशभूषा, निबंध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, महाआरती व सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

वैशाली नगर सिन्धी सेवा समिति

संयोजक प्रकाश जेठरा ने बताया कि वैशाली नगर सिन्धी सेवा समिति की ओर से बहिराणा, बाल कलाकारों व बुर्जुगों का सम्मान पण्डित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी आत्मदास, स्वामी ईसरदासजी, स्वामी ओमलाल एंव भाई फतनदास द्वारा पूज्य बहिराणा साहब की ज्योत प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ करवाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा एंव पंचायत राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी एंव विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति नरेन शाहनी भगत, पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, समाजसेवी एम.टी. वाधवानीं, एंव अध्यक्षता वाईज प्रेसीडेन्ट सतगुरू ग्रुप राजा डी. ठारवानी ने की। इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरियानी एंव अनिता शिवनानी व्दारा श्रीझूलेलालजी के भजन गाए गए एंव बच्चों व्दारा एक शानदार सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

साक्षी द्वारा ज्योतियुनि वारा लाल, हेमा व्दारा भरिन्दस लाल जे दर पांणी, नेनसी व्दारा हि मुहिंजो दिल लाल जो दिवानों, ग्रुप में ‘नच प्यारा नच‘ याशिका, वरूण,अर्चना,पायल व्दारा किया गया। ग्रुप डांस ‘सत्रह हजार मुहिंजी मां खे मोटाय डे‘ राज व हर्षिता व्दारा किया गया।

इस अवसर पर सीनियर सीटीजन 80 वर्ष से अधिक सिंधी बुजुर्ग हुन्दलदास भगतानी, बल्लू शाहनी, जेठानन्द साधवानी, निर्मला बालानी का समिति व्दारा शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्हं देकर किया गया। अंत में अध्यक्ष गोवर्धनदास वरिन्दानी व्दारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। नेवंदराम बसरमलानी, खुशीराम ईसरानी, भवानी शंकर थदानी, जयप्रकाश मंधाणी, ईश्वदास जेसवानी, वासुदेव गिदवानी, भैरूमल शिवनानी, रमेश रायसिंधानी आदि उपस्थित थे।
पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर

संयोजक नरेश रावलाणी ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील नगर में सिन्धु भवन पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन मशहूर कलाकार घनश्याम भगत, लता ठारवाणी, गोविन्द हरजाणी व मण्डली ने प्रस्तुत किया।

नन्हें नहें बच्चों द्वारा तैयार गीत संगीत के कार्यक्रम को सभी ने सराहा गया जिसमें पुजा तोलवानी के संयोजन में नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें उवर्शी आसुदानी, निहारिका सबनानी, स्नेहा राजवानी, रोशनी, गोपलानी, हिमांगी जयसिंघानी, मनीषा सामवानी, दीक्षा मंगलानी, भावीशा मोटवानी, चहक गोलानी ने दी और सोलो डांस मे नैनसी झामनानी, विवके आहुजा, रितक आहूजा ने अपनी प्रस्तुति दी।

Cheti chand celebrations in ajmer
Cheti chand celebrations in ajmer

पंचायत द्वारा प्रकाशित रंगीन पंचांग का विमोचन किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा ने व आभार मोहन चेलाणी ने प्रकट किया। मंच का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। इस अवसर पर संत महात्माओं के साथ वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, धर्मेन्द्र गहलोत, कंवल प्रकाश किशनानी, नरेन शाहनी भगत, सुरेश सिंघी, किशोर कुमार, रेखा जेसवानी, शिवशंकर हेड़ा, ज्योति ककवानी, प्रकाश मेहरा, दिपेन्द्र लालवानी, तुलसी सोनी, लता ठारवानी, मनोज मेघानी, आशा केसवानी, गोपाल लख्यानी, मूलचन्द नाथानी, विजय आलमचन्दानी, नरेश रावलानी, गीता आहूजा, मोहन चेलानी, होतचन्द लालवानी, राजकुमार बुलचन्दानी, अजीत मूलानी, किशन पिंजानी, सानिया आहूजा, राधाकिशन आहूजा, कांता मोतियानी, शोभराज विघानी, गुलाबराय, गोपी चन्द पारवानी, भक्ति आहूजा, कमल मोतियानी आदि उपस्थित थे।

नवयुवक सेवा मण्डल आशागंज

संयोजक रमेश गागनाणी ने बताया कि पूज्य बहिराणा साहिब, छेज, महाआरती, प्रसादी व सांस्कृतिक कार्यक्रम पूज्य उदेरोलाल मन्दिर पर नवयुवक सेवा मंडल की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें धर्मदास भगत, प्रताप राय (ममू) एण्ड पार्टी द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गयी। ज्योत पुरूषोतम गिदवानी, जयलोटसी माता द्वारा किया गया। महेश तेजवानी द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अजीत पमनानी, लेखराज ठाकुर, दिनेश गुरबक्षानी, जेठानन्द मंगतानी, मोतीलाल लदानी आदि उपस्थित थे।

नसरपुर झूलेलाल मंदिर

दिलीप मंघानी ने बताया कि नसरपुर झूलेलाल मन्दिर नानक का बेड़ा में बहिराणा साहब, भजन, आरती, महापल्लव व प्रसादी का आयोजन किया गया। चन्द्र एण्ड पाटी द्वारा बहिराणा की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर जय मंघानी, सिन्धु संगम संस्था के भीष्म मोतियानी, नानक मंघानी, रमेश टिलवानी कई पदाधिकारी व भगतगण उपस्थित थे।

महापुरुषों की वेशभूषा, निबंध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम

महापुरुषों की वेशभूषा, निबंध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम संत कवंरराम उ.मा. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। संत कवंरराम मण्डल अध्यक्ष नरेन शाहणी भग्त ने सभी को नवसंवतसर की बधाई देते हुये चेटीचण्ड के आयोजन को सनातन धर्म की पहचान बताया। प्राचार्य सरस्वती मूरजाणी ने सभी का स्वागत किया। संयोजिका कौशल्या सावनानी ने बताया कि आज कस्तूरबा नारी शाला विद्यालय और हरिसुन्दर बालिका उ.मा. विद्यालय में विद्यार्थियों ने भारत माता पूजन, भगवान झूलेलाल की आरती से प्रारम्भ किया।

स्वामी सर्वानन्द उ.प्रा. विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य मनजीत कौर ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी के सफल जीवन की कामना की।

इन सभी कार्याक्रमों में नरेन शहाणी भगत, कंवल प्रकाश किशनानी, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अबिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, मुखी कन्हैयालाल, जी.डी. वृदांणी, रमेश टिलवाणी, जगदीश भाटिया, हरीश गिदवाणी, तुलसी सोनी, मुकेश आहूजा, खेमचन्द नारवाणी, महेश मुलचन्दानी गोविन्द जैनाणी, ईसर भम्भाणी, श्वेता शर्मा, नरेश भूराणी सहित अलग अलग संस्थाओं के सेवाधारी उपस्थित थे।

29 मार्च बुधवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम

चेटीचंड दिवस, 29 मार्च को सुबह 5 बजे से प्रभातफेरी व कॉलोनी भ्रमण पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर में ए, बी, सी ब्लॉक व हाउसिंग बोर्ड के मुख्य मार्गों से होते हुए सिन्धु भवन पंचशील नगर पर समाप्त होगी। नवयुवक सेवा मण्डल आशा गंज की ओर से सुबह 5 बजे से प्रभातफेरी पूज्य उद्रोलाल मन्दिर से प्रारंभ होकर आशा गंज, गुरूनानक कॉलोनी होते हुये मन्दिर परिसर पर समाप्त होगी।

झूलेलाल मन्दिर, चौरसियावास रोड पर प्रातः 10 बजे से हवन व पंचाग का विमोचन, सत्संग व भण्डारा का आयोजन में नेवंदराम बसरमलाणी संयोजक होंगे। प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर में सुबह 10 बजे से कीर्तन, आरती, छेज व पल्लव के आयोजन किये जायेगें। चन्द्रवरदायी नगर में भाटिया प्रोपर्टीज पर आरती व प्रसाद का वितरण होगा।

सुबह 9.30 बजे से भारतीय जीवन बीमा निगम अलवर गेट कार्यालय पर पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। संयोजक शंकर सबनाणी ने बताया कि पूज्य बहिराणा साहिब सामूहिक छेज व डाडिया की पवित्र ज्योति डी.एस.रावत, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक द्वारा प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया जाएगा। चेटीचंड जुलूस का मार्ग में स्वागत शहर कि विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा किया जाएगा।