गुंटूर। जेट एयरवेज और कुछ कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लाखों रुपए लेकर भर्ती कराने का वादा करने वाले एक गिरोह को गुंटूर पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
एक महिला ने सोमवार रात गुंटूर ज़िले के एसपी के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक फ़ोन आया जिसमें उन्हें सूचित किया गया कि वे एयरलाइन्स के एयरहोस्टेस के लिए चुनी गई हैं और 40,000 वेतन हर महीने दिया जाएगा।
इस महिला को एक बैंक की अकाउंट की गई और नगद जमा करने के बाद एक चिट्टी आई जिसमें उनको बधाई देते हुए कहा गया कि हवाई अड्डे का गेट पास बनाने के लिए 12800 मांगे गए। उन्हें नियुक्ति करते हुए एक पत्र भेजा गया और ट्रेनिंग सामग्री रूप में 32,500 जमा करने की मांग की गई।
इस महिला ने बैंक के अकाउंट में पूरा रकम जमा किए और इसके बाद महिला ने मोबाइल पर कंपनी के दलाल से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन हर टाइम मोबाइल स्विच ऑफ होने का संकेत मिला।
इसके बाद महिला एयरलाइन्स के ऑफिस में पहुंची तो पता चला कि उन्हें फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र भेजा गया है और उनके साथ साईबर अपराधियों ने फर्जीवाड़ा कर धोखा किया है।