नई दिल्ली। हौजखास इलाके स्थित आईआईटी के विंध्याचल हॉस्टल की चौथी मंजिल से बुधवार तड़के एक छात्र नीचे कूद गया। हॉस्टल के गार्ड ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
डीसीपी ईश्वर सिंह के अनुसार पीड़ित छात्र नीतीश कुमार पूर्ती (19) अपने रूममेट के साथ विन्ध्याचल हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रहता है। उसके पिता का नाम राजेन्द्र नाथ पूर्ती है। वह खुद सरकारी विभाग में सिविल इंजीनियर है, जबकि नीतीश की मां हाउस वाइफ है।
नीतीश मूलरूप से रांची का रहने वाला है। वह इंजीनियरिंग कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है और फिजिक्स से इंजीनियरिंग कर रहा है। घटना बुधवार तड़के करीब चार बजे की है। नीतीश के रूममेट अभिनंदन ने गार्ड को सूचना दी थी कि नीतीश ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी है। उसके बाद आईआईटी प्रशासन व पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। तुरंत उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। पुलिस को दिए गए बयान में अभिनंदन ने बताया कि वह कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर काफी परेशान था। उसने बताया कि सुबह चार बजे उसने नीतीश को टहलने चलने के लिए कहा लेकिन उसने कहा कि मेरा मन नहीं है तू अकेले चला जा।
जब अभिनंदन कमरे से बाहर निकल कर सीढ़ियों से उतर रहा था तभी अचानक कुछ गिरने की आवाज आई। देखा तो नीतीश फर्श पर नीचे पड़ा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
पुलिस ने उसके परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि उनके परिजनों के आने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा उसके दोस्तों व कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।