Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महाकौशल एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतरी, 100 से ज्यादा घायल - Sabguru News
Home Breaking महाकौशल एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतरी, 100 से ज्यादा घायल

महाकौशल एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतरी, 100 से ज्यादा घायल

0
महाकौशल एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतरी, 100 से ज्यादा घायल
Mahakaushal Express derailed, more than 100 injured
Mahakaushal Express derailed, more than 100 injured
Mahakaushal Express derailed, more than 100 injured

महेरा। गुरुवार तड़के उत्तर प्रदेश से एक और रेल दुर्घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक जबलपुर-महाकौशल एक्सप्रेस (12189) महोबा के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में ट्रेन की सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस हादसे में सौ से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 40 की हालत गंभीर है।

बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी। यह रेल दुर्घटना महोबा-कुलपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच रात ढाई बजे के लगभग हुई। यह दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच चरखारी स्टेशन के पास हुई है। ट्रेन के पीछे के सात डिब्बे पटरी से उतर गए।

दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में तीन वातानुकूलित और तीन सामान्य यात्री कोच हैं। दुर्घटना में काफी लोग घायल हुए हैं, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घने अंधेरे में बचाव-राहत कार्य जारी है। वहीं, महोबा के एसपी गौरव सिंह से हुई बातचीत के मुताबिक अभी तक दुर्घटना में किसी के जान जाने की जानकारी नहीं है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया जा रहा है। घटना स्थल पर डीआईजी ग्यानेश्वर क्वारी, कमिश्नर मुरली मनोहर, आरएम रेलवे ओके मिश्र, एसपी जीआरपी झांसी सहित तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजने के लिए 21 एंबुलेंस लगी हुई है।

बचाव कार्य जारी है। वहीं, रेलवे का जांच दल घटना के कारणों की जांच कर रहा है। हेल्पलाइन नंबर जारी- हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।

मथुरा- 0565-2402008, 2402009 इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149 कानपुर- 0512-1072, 2323015,2323016,2323018 बांदा रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर- 05192-227634