आज के प्रतिस्पर्धा वाले दौर में सब एक दूसरे से होड़ करने में लगे हुए हैं। सभी को एक दूसरे से बेहतर काम कर आगे निकलना है। सभी कि यह चाहत स्वाभाविक भी है और लोग इसे पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं, मगर सभी को जल्दी से सफलता नहीं मिलती, क्योंकि कि अधिकतर लोग अपनी प्रतिभा से अनजान है।
जबकि वहीं जो अपनी प्रतिभा पहचान लेते है,वे संबंधित क्षेत्र में तरक्की की सीढियां चढ़ते चले जाते हैं। और जो देर करते है पूरी मेहनत के बावजूद मनमुताबिक सफलता नहीं मिल पाती। जबकि यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि सफलता कभी खुद से चलकर नहीं आती, बल्कि उसे प्रयासों से हासिल करना पड़ता है।
अपेक्षाएं कंपनी कि
जब किसी कंपनी के लिए काम करते हैं तो आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि कंपनी आपसे क्या चाहती है। इसके बाद खुद को वहां के कामकाजी परिवेश में ढालने की कोशिश करें। कंपनी के लक्ष्यों, सिद्धांतों और काम के तरीकों को जानें। यदि कंपनी किसी कठिनाई में है तो उसे कुछ ऐसे उपयोगी सुझाव दें, जो समस्या से निपटने में उसके लिए मददगार साबित हों। इसी तरह अगर आप अपने मैनेजर, विभाग की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं तो समझ लीजिए की सफलता आपको मिलेंगी ही।
तैयार रहिए बदलाव के लिए
हर कंपनी में हर स्तर पर बदलाव होता है, ऐसे में बदलावा से डरने के बजाए खुद को नए परिवेश में ढालने की कोशिश करें। यह कोशिश और सकारात्मक सोच हर विपरीत चुनौती से निपटने में मदद करेगी। बदलाव काम का हो या किसी स्थान का, दोनों ही स्थिति में आपको कुछ नया ही सीखने को मिलेगा। और आप पाएंगे कि आप पहले से हर तरह से मजबूत हो गए हैं।
काम होना चाहिए श्रेष्ठ
हर व्यक्ति हर क्षेत्र में सम्पूर्ण नहीं हो सकता। रुचि के अनुसार किसी क्षेत्र विशेष को चुनकर उसमें अपना ज्यादा से ज्यादा समय लगाएं। इससे संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता भी बढ़ेगी और तरक्की के अवसर भी। अगर आप खुद को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर नहीं पा रहे तो उस फील्ड के किसी एक्सपर्ट से बात कके आगे बढ़े।
न गंवाएं मौका
कंपनी ने किसी वॉलेन्टियर असाइनमेंट के लिए चुना है तो उस मौके को गंवाएं नहीं, क्योंकि प्रतिभा दिखाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। खुद को भीड़ से अलग दिखाने के लिए ऐसे प्रोजेक्ट्स लेने होंगे, जिन्हें अन्य कर्मचारी ठुकरा देते हैं। आपका यह रवैया करियर में तेजी लाने में सहायक होगा।
अपनाएं अच्छी सोच
अगर आप चाहते हैं कि आपको वेतन वृद्धि और पदोन्नति जैसे लाभ मिलें तो अपनी मौजूदा कार्यशैली में बेहतरी की गुंजाइश तलाशें। ऐसा करने से आपके काम का स्तर अच्छा होगा और कंपनी के लिए श्रेष्ठ कर्मचारी साबित होंगे।
नेटवर्किंग को न भूले
कुछ कंपनियां इन दिनों ट्रेनिंग और करियर प्रोग्राम्स भी संचालित करते हैं। अपना करियर लैवल बढ़ाने के लिए ये प्रोग्राम्स अवश्य ज्वॉइन करें। इससे आपकी ऑर्गनाइजेशन को भी आपकी उन्नति की इच्छा के बारे में पता चलेगा और मैनेजमेंट आपको अलग प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने का मौका देगी।
मजबूत बनाएं आर्थिक स्थिति
करियर को बुलंदियों तक ले जाना चाहते हैं और आपके पास धन का अभाव है तो आपके करियर में बाधा आ सकती है, इससे पढ़ाई पर खर्च नहीं कर पाएंगे। यह जरूरी है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करें, जिससे आप बेहतर शिक्षा पा सकें।
यह भी पढ़े:-
अच्छी डिग्री के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरुरी
नासा ने खोज निकाला गुम हुआ भारत का चंद्रयान-प्रथम, लगा रहा…