Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान में गैरकानूनी ढंग से रहने वाले दो भारतीय नागरिक अरेस्ट - Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान में गैरकानूनी ढंग से रहने वाले दो भारतीय नागरिक अरेस्ट

पाकिस्तान में गैरकानूनी ढंग से रहने वाले दो भारतीय नागरिक अरेस्ट

0
पाकिस्तान में गैरकानूनी ढंग से रहने वाले दो भारतीय नागरिक अरेस्ट
Two Indians allegedly living illegally in Pakistan arrested
Two Indians allegedly living illegally in Pakistan arrested
Two Indians allegedly living illegally in Pakistan arrested

इस्लामाबाद/कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में जन गणना के दौरान दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया जिनके बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया है कि ये लोग पिछले आठ साल से गैरकानूनी ढंग से यहां रह रहे थे।

कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन दोनों से पूछताछ कर रही हैं। सिंध प्रांत के जनगणना आयुक्त अब्दुल अलीम मेमन ने बताया कि दोनों भारतीय नागरिकों को बीते सोमवार को कराची के गुलशन-ए-इकबाल और सदर इलाकों से गिरफ्तार किया गया। ये दोनों गुजरात के रहने वाले हैं। मेमन ने कहा कि ये दोनों कराची में जनगणना के दौरान हमें मिले।

जनगणना अधिकारियों ने शहर में दो भारतीय नागरिकों की मौजूदगी के बारे में प्रशासन को अलर्ट किया था जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने छापेमारी की। अधिकारियों के अनुसार ये दोनों पिछले आठ वर्षों से कराची में रह रहे थे।

समाचार चैनल दुनिया टीवी ने खबर दी है कि एक भारतीय नागरिक की पहचान हसन अहमद और दूसरे वसीम हसन के रूप में हुई है। ये दोनों बिना किसी वैध दस्तावेज के पाकिस्तान में रह रहे थे।

पाकिस्तान ने करीब दो दशकों के बाद जनगणना का काम शुरू किया है जिनमें दो लाख से अधिक सैनिक और असैन्य अधिकारी भाग ले रहे हैं। यह काम 15 मार्च को आरंभ हुआ और मई के आरभ में संपन्न होगा।