हैदराबाद। वंचित वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा और खेल कोचिंग की दिशा में काम करने वाले चैपिंयन क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण के एनजीओ वीवीएस फाउंडेशन का आधिकारिक लांच पांच मई को होगा। क्रिकेटर डेविड वार्नर, युवराज सिंह समेत कई गणमान्य हस्तियों के इस मौके पर उपस्थित होने की उम्मीद है।
लक्ष्मण ने यहां पत्रकारों से कहा कि कि फाउंडेशन दो साल से काम कर रहा है और फिलहाल 90 बच्चों और चार आईआईटी छात्रों का सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पांच मई को चैरिटी डिनर रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा सहयोग मिल सके।
इस मौके पर ‘देश में खेल कोचिंग का भविष्य और सपनों की ताकत थीम पर दो परिचर्चाओं का भी आयोजन किया गया है। पहली परिचर्चा में युवराज सिंह, डेविड वार्नर और पुलेला गोपीचंद भाग लेंगे जबकि दूसरी में तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव और दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा होगी।