Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नोटबंदी पर बनी फिल्म 'शून्यता' के छह दृश्यों पर सेंसर बोर्ड की कैंची  - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood नोटबंदी पर बनी फिल्म ‘शून्यता’ के छह दृश्यों पर सेंसर बोर्ड की कैंची 

नोटबंदी पर बनी फिल्म ‘शून्यता’ के छह दृश्यों पर सेंसर बोर्ड की कैंची 

0
नोटबंदी पर बनी फिल्म ‘शून्यता’ के छह दृश्यों पर सेंसर बोर्ड की कैंची 
censor board for six cuts in bengali film shunyota on post demonetisation woes
censor board for six cuts in bengali film shunyota on post demonetisation woes
censor board for six cuts in bengali film shunyota on post demonetisation woes

कोलकाता। सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने नोटबंदी का आम आदमी पर पड़े असर पर बनी बांग्ला फिल्म ‘शून्यता’ के छह दृश्यों पर कैंची चलाने के लिए कहा है।

इसकी पुष्टि करते हुए फिल्म निर्देशक शुवेंदु घोष ने कहा कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्डसीबीएफसी ने उनकी फिल्म में छह दृश्य काटने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि मैं इसका पालन करूंगा।

सेंसर बोर्ड ने जिन दृश्यों पर कैंची चलाने का सुझाव दिया है उनमें अहम चरित्रों की नोटबंदी के प्रभावों पर ‘अंतिम संस्कार’, ‘बड़ी मछलियों’ जैसी टिप्पणियां और एक मां-बेटी के बीच की कुछ टिप्पणियां शामिल हैं। सेंसर बोर्ड ने इन दृश्यों को हटाने या बीप के साथ इन दृश्यों को म्यूट रखने के लिए कहा है।

शुवेंदु ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा है मुझे उसे स्वीकार करना है। मैं कामना करता हूं कि आम जनता मेरा काम देखे।
सीबीएफसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीएफसी के अध्यक्ष ने इस मामले पर फैसला लिया है। जांच समिति की सिफारिशों के अनुसार फिल्म को पास कर दिया गया है।

निर्देशक ने कहा कि मैं समझता हूं कि इन सुझावों को मानने के बाद हमें यूए सर्टिफिकेट मिल जाएगा। फिल्म निर्माताओं ने कहा कि अब पोस्टर का डिजाइन, पोस्ट प्रोडक्शन का काम नए तरीके से किया जाएगा और उसके अनुसार फिल्म रिलीज की जा सकती है।