वाशिंगटन। गाड़ी को पार्क करने के बावजूद उसके चलने की शिकायत को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अमरीका और कनाडा में बेचे गए अपने 52,600 एफ-250 ट्रकों को वापस मंगाया है।
अमरीका की दूसरी बड़ी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड द्वारा गत सप्ताह वाहन वापस मंगाने की यह तीसरी घटना है। कंपनी ने बताया कि वाहनों को वापस मंगाने की यह ताजा घटना 2017 मॉडल की एफ-250 ट्रकों से जुड़ी है।
अमरीका में केनटकी के लुईसविले स्थित ट्रक प्लांट में बने इन ट्रकों में 6.2 लीटर की गैसोलीन इंजन है। दरअसल ड्राइवर द्वारा एफ-250 के ऑटाेमैटिक ट्रांसमिशन लीवर को पार्क पोजिशन में करने के बाद भी यह ट्रक चलता है।
कंपनी का कहना है कि उसे अब तक इस खराबी के कारण हुए किसी हादसे की जानकारी नहीं मिली है।