Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जियो की नई मूल्य नीति से उद्योग को होगा नुकसान : सीओएआई - Sabguru News
Home Business जियो की नई मूल्य नीति से उद्योग को होगा नुकसान : सीओएआई

जियो की नई मूल्य नीति से उद्योग को होगा नुकसान : सीओएआई

0
जियो की नई मूल्य नीति से उद्योग को होगा नुकसान : सीओएआई
Jio's new pricing will continue to bleed industry says COAI
Jio's new pricing will continue to bleed industry says COAI
Jio’s new pricing will continue to bleed industry says COAI

नई दिल्ली। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया सीओएआई ने कहा है कि रिलायंस जियो की नई मूल्य नीति से उद्योग को नुकसान होता रहेगा। इसका प्रतिकूल असर बैंकों पर पड़ेगा जिन्होंने दूरसंचार क्षेत्र में बड़ी मात्रा में कर्ज दिया हुआ है।

सीओएआई ने कहा कि बाजार निचले मूल्य की ओर जा रहा है यह उपभोक्ताओं की दृष्टि से अच्छा कदम है, लेकिन सवाल यह है कि इस तरह का मूल्य दर नियमनों के अनुकूल है। इससे अदालतों तथा दूरसंचार न्यायाधिकरणों द्वारा निपटाया जाना चाहिए।

सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यू ने कहा कि उद्योग को इस मूल्य से नुकसान होता रहेगा। इसका बैंकों, सरकार दूरसंचार कंपनियों द्वारा किए जाने वाले लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम भुगतान के रूप में के साथ उपकरण विनिर्माताओं पर प्रतिकूल असर होगा।

दूरसंचार उद्योग का विभिन्न वित्तीय संस्थानों और बैंकों का 4.60 लाख करोड़ रुपए का बकाया है।

रिलायंस जियो ने 31 मार्च को घोषणा की है कि उससे 7.2 करोड़ भुगतान करने वाले ग्राहक जुड़ गए हैं। कंपनी ने इस दायरे में और ग्राहकों को लाने के लिए इसकी समय सीमा एक पखवाड़ा बढ़ा दी है।

कंपनी ने तीन महीने के लिए रियायती पेशकश की घोषणा की है जिसके तहत 15 अप्रेल तक 303 रुपए का भुगतान करने वालों को डाटा बेहद कम मूल्य पर मिलेगा।