जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में राज्य की पहली स्मार्ट अंडरग्राउंड पार्किंग रविवार से शुरु हो गई।
गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के नगर निगम परिसर में इस पार्किंग का लोकार्पण किया। पार्किंग शुल्क की पहली पर्ची भी कटारिया ने कटाई और अपनी कार को पार्किंग स्थल में लेकर गए।
करीब साढ़े चौदह करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त भूमिगत पार्किंग से उदयपुर शहर में पार्किंग की समस्या के निवारण में काफी हद तक सफलता मिलेगी।
इसमें दुपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए निर्धारित शुल्क पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने एवं इसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शुमार होने लायक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही।