Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दिल्ली में नसीब वालों को दें वोट : मोदी - Sabguru News
Home India City News दिल्ली में नसीब वालों को दें वोट : मोदी

दिल्ली में नसीब वालों को दें वोट : मोदी

0
दिल्ली में नसीब वालों को दें वोट : मोदी
if my luck is benefitting people, then vote for BJP : Modi
if my luck is benefitting people, then vote for BJP : Modi
if my luck is benefitting people, then vote for BJP : Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके बहकावे में न आयें और भाजपा शासित राज्यों के विकास का रिकॉर्ड को देखते हुए दिल्ली में भी पार्टी की सरकार बनवायें।

अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होंने कहा कि मेरे नसीब से पेट्रोल और डीजल के दाम घट रहे हैं तो वही अच्छा है फिर ऐसे में बदनसीबों को मौका देने की क्या जरूरत है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वारका में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और और आम आदमी पार्टी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि नारेबाजी और वादे करने वाले दो दल परदे के पीछे सरकार बनाने के लिए सौदा करते हैं| ये जनता से झूठे वायदे कर राजधानी में झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं।

हर दिन झूठ फेंकने की राजनीती हो रही है। मोदी ने कहा कि दिल्ली में दिन रात आन्दोलन करने वाली सरकार नहीं चाहिए। उन्होंने जहां झुग्गी वहीं मकान के अपने पूर्व में किये वायदे को दोहराते हुए कहा कि भाजपा की सरकार दिल्ली में झुग्गियां हटाकर वहां कई मंजिला इमारतें बनवाएगी जो झुग्गी में रहने वालों को दी जाएंगी।

मोदी ने संपूर्ण देश के विकास पर बल देते हुए कहा कि किसी एक इलाके के विकास से देश का विकास नहीं होता है। इसके लिए सभी को साथ लेकर चलना होगा। मोदी ने कहा कि गरीब के नाम पर वोट मांगने वाले गरीब को गरीब ही बने रहने की राजनीति करते आये हैं लेकिन हमने अब विकास की राजनीति शुरू कर दी है।

उन्होंने जनधन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पहले गरीब बैंक जाने से खबराता था जाता भी था तो उसे दरवाजे से ही भगा दिया जाता था लेकिन आज बैंक अधिकारी गरीब के दरवाजे पर जाकर उनका बैंक में खाता खोल रहे हैं।

मोदी ने आप पार्टी पर निशाने पर लेते हुए कहा कि वह पहले वादे करते हैं फिर उनसे मुकर जाते हैं। सिर्फ टीवी पर आने के लिए ही सरकार नहीं बनानी होती है बल्कि कुछ करके दिखाना पड़ता है। आंदोलन करने वालों को जमीनी स्तर पर काम करने में कोई रूचि नहीं है।

मोदी ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से केंद्र में भाजपा की पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। मेरा नसीब आप लोगों के काम आए इससे बड़ा सौभाग्य मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी के नसीब के कारण डीजल, पेट्रोल के दाम कम हो जाते हैं तो किसी बदनसीब को लाने की जरूरत क्या है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here