Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गर्मी में हार्टटेक से बचाव के लिये करे इन ३ का सेवन - Sabguru News
Home Health गर्मी में हार्टटेक से बचाव के लिये करे इन ३ का सेवन

गर्मी में हार्टटेक से बचाव के लिये करे इन ३ का सेवन

0
गर्मी में हार्टटेक से बचाव के लिये करे इन ३ का सेवन
food to keep heart healthy in summers
food to keep heart healthy in summers
food to keep heart healthy in summers

गर्मियां अब आ चुकी हैं और समय के साथ गर्मी बढ़ेगी ही। बढ़ते तापमान के साथ आम आदमी की परेशानियां भी बढ़ेंगी। वहीं गर्मियों में इंसान को सबसे ज्यादा खतरा स्ट्रोक और हार्ट अटैक का होता है। बॉडी का बढ़ता तापमान शरीर के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है

और दिल के इसकी चपेट में आने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। तो चलिए जानते हैं कि आप गर्मियों में कैसे अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं। खाने की कई ऐसी चीजें हैं जिनका उपयोग करके आप गर्मी के अटैक से अपने दिल को बचाए रख सकते हैं।

सैलमन:-

food to keep heart healthy in summers
food to keep heart healthy in summers

अमूमन सभी तरह की मछली या फिर सी फूड में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कुछ मछलियां ऐसी भी होती हैं जो गर्मी में काफी फायदेमंद होती है। सैलमन मछली भी उन्हीं में से एक है। इस मछली को खाने से अपके शरीर में ओमेगा-3 फैटी एसिड की मात्रा में इजाफा होता है। ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल को अचानक होने वाले कार्डियेक अरेस्ट से बचाता है। इसके अलावा ब्लड क्लॉट बनने से भी शरीर की इफाजत करता है।

टमाटर:-

food to keep heart healthy in summers
food to keep heart healthy in summers

टमाटर को कुछ देशों में एक फल माना जाता है। टमाटर का हमारे खाने की सब्जी बनाने से लेकर और उसका सलाद में कच्चा प्रयोग करने तक, कई तरह से प्रयोग होता है। टमाटरों में लायकोपेन नाम का एक एंटीऑक्सिडेंट होता है जो बॉडी सेल्स को प्रोटेक्ट करता है शरीर में से बैड कॉलस्ट्रॉल को कम करने का काम भी करता है।

एवोकाडो:- food-to-keep-heart-healthy-in-summersएक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फल शरीर को गर्मियों में ठंडा रखने में मदद करता है और दिल को भी स्वस्थ रखता है। गर्मियों में इसके इस्तेमाल का तरीका अलग होता है। एवोकाडो को मैश करके उसमें 1/4 कप पानी मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद उस पेस्ट का इस्तेमाल आप ब्रेड या सलाद में कर सकते हैं। ब्रेड पर मक्खन या जैम से ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है यह एवोकाडो पेस्ट और यह आपके दिल को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़े:-